Subscribe Now
Trending News

होली मिलन समारोह
Sector 50 F Block

होली मिलन समारोह

सेक्टर 50 एफ-ब्लाक आर.डब्ल्यू.ए. ने मेघदूतम पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें एफ ब्लाक सेक्टर 50 की सभी 18 सोसायटियों के निवासियों और सभी आर.डब्ल्यू.ए. के पदाधिकारियों ने उत्साह व उमंग के साथ प्रतिभाग किया। विशेष तौर पर महिलाओं द्वारा गाए गये होली के गीत संगीत और मनमोहक नृत्य की सभी ने बहुत सराहना की। इसके साथ ही सभी के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था की गयी। एफ ब्लाक अध्यक्ष डॉ. डी. शर्मा और महासचिव राजेश सिंह ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं एवं इस समारोह में आने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही समापन भाषण में नवनिर्माणधिन क्लब के बारे में भी सभी को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डा. डी. शर्मा, राजेश सिंह, नोफा अध्यक्ष राजिवा सिंह, हरीश ध्यानी, एन सी अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, आर एस भुल्लर, प्रमोद इंग्ले, एस एम अग्रवाल, श्रीमति मनप्रीत, अल्का अग्रवाल, अनिता जैन व सभी सोसायटियों से महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने भाग लिया और कार्यक्रम की सभी ने बहुत सराहना की। सभी निवासी एक दूसरे को होली की बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ देते हुए विदा हुए। (by Rajesh Singh, Mahagun Manor)

Home
Neighbourhood
Comments