Subscribe Now
Trending News

होली तो एक बहाना है, सबको गले लगाना है
Sector 39 Noida

होली तो एक बहाना है, सबको गले लगाना है

लेडिज फोरम की नए सत्रा की मीटिंग 21 मार्च को कम्यूनिटी सेंटर में हुई। कुछ नयी साखियों ने फोरम की सदस्यता ली है, उन सबका परिचय व स्वागत बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया।

होली का महापर्व नजदीक ही था सो हमारी मीटिंग की थीम भी होली रखी गई। ड्रेस कोड था सफेद सूट और रंगबिरंगा दुपट्टा। याद कीजिए सुपरहिट फिल्म सिलसिला में रेखा और अमिताभ का होली स्पेशल गाना। ज्यादातर सखियाँ उसी तरह तय्यार होकर आयी थीं। बड़े मजे की बात जिनके पास थीम के अनुरूप ड्रेस नहीं थी उन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगाई।

सभी सखियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर किया। साथ ही साथ सबने अपना सदस्यता शुल्क भी जमा कराया।

हमारे फोरम में सखियों की संख्या मे इजाफा हो रहा है और साथ ही बुलंद होती हँसी ठहाकों की आवाज।
रंगों के त्यौहार होली पर आधारित रंगीन तंबोला का आनंद सबने उठाया। उन्हीं पर्चियों के माध्यम से 4 लकी विजेताओं को चुना गया।

शशि गुप्ता ने होली पर आधारित अपनी स्वरचित कविता सुनाकर एक बार फिर हम सबका मन मोह लिया।
उन्होंने कविता के माध्यम से संदेश दिया कि सबको मिलकर होली का त्योहार जरूर मनाना चाहिए वर्ना वह दिन दूर नहीं कि होली को हमारी आने वाली पीढ़ी गूगल पर सर्च करेगी। जब हम ही त्योहार नहीं मनाएंगे तो संस्कार कहाँ से देंगे।

रंजना जैन जो नहीं आ पायी उन्होंने भी हम सबको याद करते हुए, व्हाट्सएप पर कविता लिखकर भेजी।

होली में मस्ती घुली, प्रेम हुआ रसरंग
जीवन ने फेरा लिया, लेकर अबीर उमंग

होली का त्योहार, गुजिया व चाट के बिना पूरा हो ही नहीं सकता।

हमारी सदस्या सुगंधा गुप्ता ने अपनी बिटिया की शादी के उपलक्ष्य में गुजिया से सबका मुह मीठा कराया। सभी ने मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सुन्दर सुसज्जित चाट काउन्टर पर स्वादिष्ट चाट।

सबके मुह में आ गया ना पानी, बिल्कुल सही पकडा, खट्टे-मीठे पानी, हींग के पानी वाले गोलगप्पे, रामलड्डू, भल्ला पापड़ी, आलू टिक्की, मटर कुल्चां और साथ में चांदनी चैक स्पेशल कुल्फी।

सबका पेट भर गया पर मन नहीं भरा।

सभी सखियों से निवेदन कि अपने सुझावों विचारों से अवगत कराये, हमे नया और बेहतर करने की प्रेरणा आप सबसे ही मिलती है।

जल्दी ही आप सबसे मिलने की आतुरता लिए, आपकी अपनी नीरजा

Home
Neighbourhood
Comments