Subscribe Now
Trending News

हादसे का इंतजार
Sector 40 & 41 Noida

हादसे का इंतजार

सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लोगों द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने या सड़क पार करना है। ऐसा ही हाल सेक्टर 50 सेंट्रल मार्केट और सेक्टर 41 मार्केट के बीच में बना एक फुटओवर ब्रिज है। हालाँकि फुट ओवर ब्रिज बहूत चैड़ा और लाइटों से सुसज्जित है परंतु काफी लोग सड़क पार करने के लिए ब्रिज का प्रयोग न करके उसके ठीक नीचे कट का प्रयोग करते हैं। जो कि अनाधिकृत है। वाहन चालक को अक्समात कोई भी व्यक्ति सड़क पार करते नजर आ जाता है। ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कई बार सोशल मीडिया पर फोटो डालकर इसकी शिकायत भी की गई है लेकिन पता नहीं किस विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर सड़क के बीच की हरित पट्टी में बने अनाधिकृत कट को ठीक किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह सड़क पार न करे और कोई दुर्घटना न हो।

Home
Neighbourhood
Comments