Subscribe Now
Trending News

हरी भरी होगी धरा, पर्यावरण विकल्प
DLF5

हरी भरी होगी धरा, पर्यावरण विकल्प

हरी भरी होगी धरा, पर्यावरण विकल्प।
विटप लगाएँ हम सभी, कर लें ये संकल्प ।।
प्राणवायु के स्त्रोत हैं, बरगद, पीपल, नीम ।
जड़, पत्राक अरु छाल तक, सबसे बड़े हकीम ।।

14 जुलाई को कार्लटन एस्टेट में वृक्षारोपण का मंगल कार्य सम्पन्न हुआ, जो अपने आप में ही एक मिसाल था। जहाँ सबसे वयोवृद्ध श्री ‘राज खन्ना जी’, श्रीमती ऊषा खन्ना, शील जी, इन्दु जी एवं श्री सतीश तलवार जी कि गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को भव्य बना दिया। जहाँ स्व. शिवकुमार निगम जी के परिवार द्वारा उनके नाम का पौधा लगाने का पुण्य कार्य हुआ। जहाँ बड़ों के पैर छूना किसी रिश्ते के मोहताज नहीं। जहाँ अपनी दादी के द्वारा रोपे गए पौधे को मिट्टी से ढ़कता हुआ गोद में बच्चा दिखा। जहाँ एक गर्भवती महिला पौधा लगाकर अपने बच्चे में संस्कार रोपण करती दिखी और एक पिता और बेटी नें मिल कर पौधा लगाया। ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री दर्शन रामचन्द्र गुण्डवार जी के मार्गदर्शन में श्री राजीव जी एवं पूरी हार्टिकल्चर टीम नें कार्य में पूर्णरूप से सहयोग किया,बीच में सभी कर्मचारियों को ठंडा पिलाकर सौम्या पांडे जी मानवता की साक्षी बनी। अंत में सभी बोर्ड मेम्बर्स और जिसनें भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उन सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूँ।

Home
Neighbourhood
Comments