Subscribe Now
Trending News

Malibu Towne

हम भी एक पहल करें

क्लीन मालिबू ग्रीन मालिबू
के लिए हम भी योगदान दें
पानी को बर्बाद न करें
जल बचायें, जीवन बचायें,
मिलजुल कर संकल्प लें
हम भी एक पहल करें!

ड्राइविंग सेंस को अपनाकर संजीदा बनें
पैदल चलने वालों को
स्पेस दें,
दुर्घटना को टालें
आओ एक पहल करें!

आस-पास कूड़ा
न इधर उड़ायें, न उधर छोड़ें
स्वच्छता बनाये रखने में योगदान दें
कालोनी की मेंटेनेंस में सहयोग करें,
आओ एक पहल करें!

निर्धारित मेंटेनेंस शुल्क का
भुगतान नियमित करें,
एक अच्छे, समझदार निवासी
की मिसाल दें,
हम सब इसकी पहल करें!

पार्कों को हरा-भरा रखने में
सहयोग दें
फूलों को न तोड़ें,
इन्हें खिलने दें,
प्रकृति के पोषण में फूलों की अहमियत
अनमोल है
इनके रंग और सुगंध
का आनंद लें,
आओ एक पहल करें!

डाॅग लवर्स कृपया ध्यान दें पार्कों में कुत्तों को
न घुमाएँ, पूपिंग के लिये स्कूपिंग का इस्तेमाल
करें,
कालोनी को साफ़ रखने में भागीदार बनें,
आओ एक पहल करें!

Home
Neighbourhood
Comments