Subscribe Now
Trending News

Sector 30, 31 & 36

हनुमान मन्दिर, सी ब्लाॅक, सेक्टर 31

हनुमान मन्दिर के सभी सदस्यों व ब्लाॅक के सभी निवासियों व भक्तजनों को यह अवगत कराते हुए बहुत हर्ष हो रहा कि हनुमान मन्दिर समिति ने आपके ब्लाॅक में स्थित हनुमान मन्दिर में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा एवं रूद्राभिशेक का आयोजन करने का फैसला किया है। प्रोग्राम की रूपरेखा इस प्रकार रहेगी।

कलश शोभा यात्राः 7 अगस्त, 2023 दिन सोमवार प्रात 8 बजे मन्दिर से प्रारंभ होगी ।

कथाः 7 अगस्त, 2023 दिन सोमवार से 13 अगस्त, 2023 दिन रविवार तक प्रति दिन 3 बजे सायं 6 बजे तक (मन्दिर हाल में) देव पूजन एवं रूद्राभिशेक प्रात 8 बजे प्रति दिन मन्दिर हाल में।

हवन व भण्डाराः 14 अगस्त, 2023 दिन  सोमवार प्रात 8 बजे व 1 बजे

कथा वाचक: परम पूज्य बालकृष्ण जी महाराज (श्री धाम वृन्दावन)

हर दिन रूद्राभिशेक व कथा के लिए एक या अन्य यजमान निर्धारित रहेगें। शोभायात्रा के लिए 21 या 31 केवल ब्लाॅक कि महिलाएँ ही शामिल हो सकेगी।

सभी निवासियों व भक्तजन से निवेदन है कि कथा व अन्य प्रोग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लें व अपना अपना योगदान व सहयोग देकर पुण्य के भागीदार बनें।

प्रोग्राम के आयोजन के लिए दान राशि का योगदान व सहयोग, यजमान व शोभा यात्रा के लिए इच्छुक अपना स्थान निश्चित करने के लिए कृपया मन्दिर के निम्न कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें।

नंदिनी पंतः 8744806260, ओ पी अग्रवालः 9810210072, मीना गुप्ताः 9213871745,  बबलेश अग्रवालः 8800592072, अनु मालकोटीः 98103 52088, पंडित जीः 9210119600.

यह आप सभी का साँझा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम है। मन्दिर समिति सभी निवासियों व भक्तजन से आग्रह करती है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर इसे सफल बनाएँ। मन्दिर समिति सभी के साथ, सहयोग व योगदान की अपेक्षा करती है। सभी सदस्यों/निवासियों व भक्तजनों का आभार व धन्यवाद। अध्यक्ष(9910535905),ए महासचिव (98104 77568)

Home
Neighbourhood
Comments