Subscribe Now
Trending News

Sector 50 A-E

स्वच्छता कर्मियों का सम्मान

दीपावली के शुभ अवसर पर जन जागरण संगठन ने दिनांक 6 नवम्बर को सैक्टर-50 के ई-5 पार्क (महागुन मोरफस के पास) में सैक्टर-50 के सफाई कर्मियों का किया सम्मान।

स्थल पर बच्चों द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग से बहुत ही आकर्षक, कलात्मक रंगोली बनाई गई थी जिसकी सभी ने भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम में सैक्टर के लगभग 50 सफाई कर्मी, पार्क के माली, संगठन के सभी सदस्य, नौफा अध्यक्ष राजीवा सिंह, युवा सर्फाबाद टीम अध्यक्ष सोनू यादव प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रवीण नायक, श्री सरस्वती बाल निकेतन सैक्टर 37 स्कूल की शिक्षिका और लगभग-30 विद्यार्थी, ब्लिट्जि ब्लाॅक के कर्मचारी, शशि राज, सुनील कपूर, सोनू राठौड़, शैलजा राना, अनुजा अग्रवाल, नीरजा जी, आदि सभी सम्मिलत हुए। सभी ने अपने राष्ट्र, शहर, सैक्टर और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए अपना-अपना योगदान करने का संकल्प लिया।

मधु मित्तल ने सभी आंगतुको, कर्मचारीयों, विद्यार्थीयों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहाँ कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता, आप स्वच्छता दूत हैं आपका काम आवश्यक और जिम्मेदरी का हैं राष्ट्र को स्वच्छ बनाने में आपकी भूमिका अग्रणी हैं। हम सभी को एक स्वच्छ, स्वस्थ राष्ट्र बनाने में अपना योगदान देना होगा। और अपने सैक्टर, शहर, गाँव, देश का नाम स्वच्छ राष्ट्रों की संख्या में लाना होगा।

राजीवा सिंह ने अपने संबोधन में सफाई का महत्व बताते हुए कर्मचारीयों का अभिनन्दन करते हुए काहां के सेक्टर 50 एक बहुत ही प्रमुख सैक्टर हैं, हम सबको मिलकर स्वच्छता की दिशा में एक उदाहरण बनाना होगा। सोनू यादव ने कर्मचारी भाईयों से अपना कार्य निष्ठापूर्वक करने की अपील करते हुए कहाँ कि नालियों के किनारे कचरा इकट्ठा न होने दें वह वापिस नालियों में चला जाता हैं। सोनू राठौड़ ने सभी आंगुतको का स्वागत करते हुए सफाई कार्य को वंदनीय, अतुलनीय बताया।

सफाई कर्मचारीयों ने भी कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुत्तों का शौच खुले में सड़कों पर, पेड़ो के किनारे न छोडा जाए, कुत्तों के मालिक स्वंय उसका निस्तारण करें।

दूसरा, पूजा का सामानदृ भगवान की मूर्तियों, केलेड़रदृ सड़क, पार्क, पेड़ो के नीचे न रखा जाए, अंत में सब कचरे में डालने पर हमारी भावनाओं को भी ठेस पहुँचती हैं। सभी कर्मचारीयों को एक-एक तौलियाँ और मिठाई का डब्बा भेंट स्वरूप दिया गया।

साथियों, कचरे का बोझ बढता ही जा रहा हैं। कचरा निस्तारण एक समस्या बनता जा रहा हैं, अतः हमें प्लास्टिक का प्रयोग यथासंभव कम करके अपने अपने घरों से ही कचरे का निस्तारण सही तरीके से करना होगा। ये सैक्टर, शहर, देश हम सबका हैं इसे एक स्वच्छ-स्वस्थ राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए हम सबने मिलकर एक व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा।

जय हिंद!

Home
Neighbourhood
Comments