Subscribe Now
Trending News

स्मारिका का विमोचन
Sector 77 Noida

स्मारिका का विमोचन

सिनियर सिटिजन फोरम के सदस्य हमेशा कुछ न कुछ नया करने का प्रयास करते हैं पिछले वर्ष फोरम ने सदस्यों के लिए इंडोर गेम्स टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया था जिसमें शतरंज कैरम तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिताएँ करायी गई थी। इसी क्रम में इस वर्ष अपने कार्यकलापों के दसवें वर्ष मैं फोरम ने ‘‘सन्देश’’ नाम की एक स्मारिका के प्रकाशन करने की योजना बनायी। जो इसी माह में मूर्त रूप ले सकी। इस स्मारिका का विमोचन सितंबर माह के मासिक सम्मेलन मैं राधा मिश्रा के हाथों सम्पन्न हुआ। राधा मिश्रा प्रतीक विस्टीरिया की वरिष्ठतम निवासी है। उन्हें कुछ माह पूर्व अति वरिष्ठ सम्मान से भी सम्मानित किया गया था ।

पत्रिका के विमोचन के लिए महेश चन्द्र सिंघल ने सबसे पहले फोरम के अध्यक्ष जे पी माथुर, उपाध्यक्ष रमेश बंदलीश को मंच पर आमंत्रित किया तथा एक्जीक्यूटिव कमेटी के अन्य सदस्यों को भी मंच पर आमंत्रित किया। तत्पश्चात् राधा मिश्रा को आदरपूर्वक मंच पर लाया गया तथा प्रत्येक सदस्य के हाथ में पत्रिका की एक एक प्रति दी गई मिश्रा ने सदस्यों की करतल ध्वनि के बीच पत्रिका का अनावरण करके इसका विमोचन किया। डाॅ. बेरी ने ‘संदेश’ पत्रिका के विमोचन के शुभ अवसर से संबंधित निम्नलिखित स्वरचित कविता द्वारा सभी का मन मोह लिया ।

श्री सिंहल ने इस सारे कार्यक्रम को अत्यंत कुशलतापूर्वक पूर्वक सम्पन्न कराया। इस अवसर पर प्रतीक निवासी विनीत किशोर तथा शालिनी किशोर जिन्होंने पत्रिका के प्रकाशन में विशेष सहायता की थी को भी विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित तथा सम्मानित किया गया। दोनों अतिथियों ने फोरम का आभार व्यक्त किया तथा आश्वस्त किया क वे फोरम की हर सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इससे पूर्व कार्यक्रम का आरम्भ श्री हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ। तत्पश्चात सचिव वीर भान सूद ने एक्जीक्यूटिव कमेटी में लिए निर्णयों से सभा को अवगत कराया। जिसके पश्चात सदस्यों के जन्मदिन तथा विवाह की वर्षगाँठ का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

डाॅक्टर एन के बेरी ने मंच तथा रंगारंग कार्यक्रम का संचालन अत्यंत कुशलता पूर्वक करते हुए उपस्थित महानुभावों को सीट से बांध कर रखा। सदस्यों ने गीत कविता तथा मन की बात के द्वारा उपस्थित महानुभावों का मनोरंजन किया। डाॅ बेरी ने स्वरचित कविता द्वारा भी सभी लोगों का मन मोह लिया। मुकेश भसीन के धन्यवाद प्रस्ताव तथा गरमा गरम जलपान के साथ कार्यक्रमका समापन हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments