Subscribe Now
Trending News

सौगातों भरी शाम की सैर
Sector 50 A-E

सौगातों भरी शाम की सैर

गर्म दिन की तपिश के बाद, ठंडक भरा ये शाम का समां… ऐसे में कदम बढ़ चले हैं सैर की ओर। सैर का ख्याल आते ही हमारे दिल में सुबह की सैर की ओर दिमाग जाता है, पर शाम की सैर के भी फायदे कम नहीं। यह तनाव कम करती है, दिमाग में ताजगी लाती है जिससे सारे दिन की थकावट दूर हो जाती। मोटापा दूर होता है, मेटाबाॅलिज्म ठीक रहता है। फैट बर्न होकर शरीर शेप में आता है।

जैसा कि आप जानते हैं, ‘संवाद’ ने पार्क सीरीज शुरू की हुई है जिसमें हम सैक्टर 50 में बने अलग-अलग पार्कों में ले जा रहे हैं, जो आपको सैर के लाभ के साथ उस पार्क की समस्याओं से भी अवगत करा रहे हैं। तो आज हम आपको ए-ब्लाॅक पार्क ले चलते हैं। यहां हमें सैर करते हुए दो महिलाएं नजर आईं, मिसेज पुष्प लता और मिसेज चैहान (फोटो में), जिन्होंने विस्तार से पार्क के बारे में बात की। दोनों को ही यहां सैर करना अच्छा लगता, व नियमित रूप से सैर को आती है। यह पार्क मार्केट के पास है व इनके घर के भी, इसलिए सुविधापूर्वक उपयोग कर सकतीं हैं, ‘‘पर सुविधाओं के स्थान पर इस पार्क में कमियां ज्यादा है। बैठने के लिए कोई जगह, बैंच, आदि नहीं है। यहां पेड़ काफी है पर घास कम, पेड़ ठीक तरह कटे नहीं है। कुत्ते अधिकायक है, गंदगी फैलाते हैं। पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।“

मि. सुधांशु, जो यहां सैर व एक्सरसाइज करने आते है, आजकल पार्क को मेंटेन करने के लिए हुए काम से खुश हैं। इनका स्पोर्ट्स से संबंधित बिजनेस है। ये चाहते हैं कि पार्क में एक्सरसाइज करने के लिए ओपन जिम जैसी कोई सुविधा मिल जाए।

सैर करती हुई मिसेज पल्लवी मिली, उनके अनुसार ‘‘पार्क तो बहुत अच्छा है, घर के पास भी है, यहां मैं सुबह भी आती। यहां के वातावरण में खुद को काफी एनर्जेटिक महसूस करती पर मेनटेनेंस की तरफ कोई ध्यान ही नहीं देता। पार्क में फूलों के पौधे हों तो सैर करने का आंनद की गुना बढ़ जाए।“

और भी कई लोग बोले कि ये पार्क लोगों की नजर में तो है, पर असुविधाएं बहुत है। हमारी आर.डब्लु.ए. तथा नोएडा अथोरिटी को देख रेखा की तरफ ध्यान देना चाहिए। पार्क में आवंचिछत तत्वों की भरमार रहती कुछ लड़के बैठे ताश खेलते, तो कुछ लड़के-लड़कियां पेड़ों की आड़ में गलत इरादों से बैठे रहते हैं। लोग मना करते रहे हैं, पर ये फिर आकर बिना कोई परवाह किए पार्क में बैठते हैं। इनकी गालियां लोगों को तंग करती है। ऐसे तत्वों के लिए आर.डब्लु.ए. को कोई कदम उठाना चाहिए।

अगर पार्क की मेंनटेनस अच्छी होगी तो लोग इसका अधिक लाभ ले पाएंगे और धुआं धुआं शाम की सैर हमारे लिए सौगात का काम करेगी।

Home
Neighbourhood
Comments