Subscribe Now
Trending News

सैक्टर 50 में अगस्त के समारोह
Sector 50 A-E

सैक्टर 50 में अगस्त के समारोह

झंडा फहराया

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सैक्टर 50 RWA के प्रेसिडेंट मूलचंद जी ने अन्य सदस्य के साथ, कुछ रेजिडेंट की मौजूदगी में, कम्यूनिटी सेन्टर के प्रांगण में झंडा फहराया। सबने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया। सुनीता तनेजा व डौली विज महिलाओ मे उपस्थित थीं। डौली विज के पोते-पोती, रबानी और अबीर, ने हारमोनियम बजा कर राष्ट्रीय गान गाया। मिठाई व कचैड़ी वितरण भी किया गया।

सैक्टर में हालांकि स्वतंत्राता दिवस का आयोजन किया गया, पर जिस हर्षोल्लास की जरूरत थी वह नजर नहीं आया। ऐसे एतिहासिक मौके पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम की कमी रही। कोरोना से पहले काफी उत्साह के साथ मनाया जाता रहा पर अबकी बार काफी फीका रहा। इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ रेजिडेंट्स में भी इस दिन को मनाने की उत्साहवर्धक लहर होनी चाहिए।

उम्मीद करते हैं आगे के कार्यक्रम में ये कमी नहीं रहेगी, तथा लोगों इसमें पूरे जोश के साथ आगे आकर सहयोग देंगे। आखिर ये हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है। इसके प्रति हमारा कुछ कर्तव्य है।

जन्माष्टमी महोत्सव

जन्माष्टमी महोत्सव भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। सैकटर 50 के सनातन धर्म मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार, 26अगस्त को, श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दिन मंदिरों में सजावट और श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया गया। अधिकतर लोगों ने व्रत भी रखा था। श्री कृष्ण के दर्शनों के लिए मंदिर में काफी लंबी लाइन थी।

मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति को सुंदर परिधान व आभूषणों से सुसज्जित किया गया था। यूं तो सुबह से ही लोग मंदिर आ रहे थे, पर शाम व रात्रि में काफी लोग दर्शनार्थ आए। लड्डू गोपाल कृष्ण जी झूले में भी विराजमान थे।

लोगों ने झूला झुलाने का सौभाग्य भी उठाया। प्रशाद वितरण के लिए भी पंक्ति बद्ध लोग थे।

मंदिर कमेटी ने भजन गायकों को बुलाया हुआ था। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपने पौत्रा व पौत्राी को व छोटे-छोटे बच्चों को श्री कृष्ण व राधा के वेश में तैयार करके लाए थे। उन्हीं में से शुभ इनानी एक बड़ा प्यारा बच्चा श्री कृष्ण के रूप में सजा था। रात्रि 12 बजे आरती करके समापन कर सबने प्रशाद ग्रहण किया।

Home
Neighbourhood
Comments