Subscribe Now
Trending News

Sector 40 & 41 Noida

सैक्टर 41 का बहुचर्चितवाजिब सवाल

सैक्टर 41 के निवासियों द्वारा हर नुक्कड़ और कोने में एक ज्वलंत सवाल पूछा जाता है कि आर.डब्लू.ए. कार्याकारिणी के चुनाव कब होंगे। जबकि वर्तमान कार्याकारिणी का कार्याकाल दिसम्बर 2016 में समाप्त हो गया था और तभी चुनाव घोषित हो जाने चाहिए थे। मौजूदा आर.डब्लू.ए. को नवम्बर 2014 में र्निविरोध चुना गया था और इस का कार्याकाल 2 साल का था। अक्टूबर 2016 में निर्वाचित जनरल सेक्रेट्री श्री आई॰ डी॰ शर्मा ने अपने पद से त्यागपत्रा दे दिया था, तभी से यह पद आजतक खाली पडा़ है। तभी से आर.डब्लू.ए. बिना जनरल सेक्रेट्री के कार्य चला रहा है। इस इस्तीफा देने के बाद से कार्याकारिणी की विधिवत कोई बैठक नहीं हुई। न ही किसी खर्च का नियमित अनुमोदन लिया गया। सैक्टर निवासियों को जनरल हाउस बुलाकर कोई ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। वर्ष 2021 में डिप्टी रजिस्ट्रार सोसासटी एंव चिटफंड द्वारा वर्तमान आर.डब्लू.ए. कार्याकारिणी को कालातीत घोषित किया जा चुका है मगर यह दलील रखकर कि आर.डब्लू.ए. के खातों का आडिट, कोविड महामारी के प्रसार के कारण लबिंत है शीघ्र आडिट कराकर चुनाव घोषित कर दिये जायेगें लेकिन खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। सैक्टर निवासियों से मासिक चंदा लिया जा रहा है और सदस्यों को इसके खर्चे की जानकारी भी नही है।

सैक्टर के मेन प्रवेश द्वार तुड़वाकर नये प्रवेश द्वार निमित कराये गये, कोई नहीं जानता कि इस निर्मित कितनी राशि खर्च की गई।

सैक्टर के वरिष्ठ नागरीकों द्वारा उठाया गया अगला महत्वपूर्ण प्रश्न सामुदायिक केन्द्र के उस कमरे को बंद किये जाने के सबंध में है, जहां वे अपना समय व्यतीत करते थे और यह स्थान पूर्व कार्याकारिणी ने उन्हें उपलब्ध कराया था और सीनियर सीटीजन कल्ब को बाकायदा रजिस्टर्ड भी कराया था। उनको बहुत पहले ही बेघर कर दिया था। अब वे चितिंत एंव परेशान है। वर्तमान आर.डब्लू.ए. का यह कदम नितांत खेदजनक एंव निंदनीय है।

मेरा, सैक्टर के जागरुक एवं प्रबुद्ध निवासियों से अनुरोध है कि वे आगे आयें और समस्त सैक्टर में जागरुकता फेलायें ताकि सोई हुई आर.डब्लू.ए. को जागृत किया जा सके और निवार्चन के लिए बाध्य किया जा सके।

द्वारा के॰ एल॰ बसंल (भूतपूर्व प्रेजिडेन्ट आर.डब्लू.ए.)

Home
Neighbourhood
Comments