Subscribe Now
Trending News

सेक्टर 92 की विद्युत सप्लाई समस्या
Sector 92 & 93B

सेक्टर 92 की विद्युत सप्लाई समस्या

सप्लाई व्यवस्था पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं

सेक्टर 92 की विद्युत सप्लाई जर्जर हालत में है। आधे से ज्यादा बाॅक्स जर्जर हालत में है। बाॅक्स खुली अवस्था में है; जो केबल बाॅक्स से बाॅक्स में जाती है, उन्हें आपस में थिंबल से नहीं जोड़ा गया है जिससे आए दिन सेक्टर में न्यूटल फाॅल्ट होते रहते हैं। आग और जानमाल की हानि का भी खतरा बना रहता है।

जो भी केबल मरम्मत किए गए हैं वह सड़क के ऊपर छोड़ दिए गए हैं। जो जोड़ लगाए जाते हैं उन्हें सही तरीके से सील नहीं किया जाता है, जिससे कि बारिश में विद्युत सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न होता है। जानमाल की हानि का भी खतरा बना रहता है।

उपभोक्ताओं के केबल थिंबल के अभाव में सप्लाई केबल के साथ मरोड़ दिए जाते हैं और भविष्य में उनमें कार्बन आता है जिससे कि हाई रेसीसटेंस समस्या उत्पन्न होती है। विद्युत सप्लाई चालू करने के क्रम में जो भी मरम्मत किए जाते हैं वह अस्थाई होते हैं जिन्हें स्थाई नहीं किया जाता है और भविष्य में तो फिर खराब हो जाते हैं।

कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके यहां पर 3 फेस सप्लाई कनेक्शन एवं मीटर हैं, पर विभाग की तरफ से तीनों फेसौ के तारों को एक ही फेस में जोड़ दिया जाता है।

ट्रांसफार्मर पर इंसुलेटर टूटे हुए हैं, तार डायरेक्ट जोड़े हुए हैं जिसकी वजह से बार-बार फाॅल्ट्स होते हैं। जर्जर बक्सों, विद्युत केंद्रों की जर्जर हालत, केबल के खुले में पड़े रहने और अन्य समस्याओं का निवारण अत्यंत आवश्यक है। पूर्व में भी कई बार आरडब्लूए 92 के प्रतिनिधि विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं परंतु सेक्टर 92 के जर्जर विद्युत सप्लाई व्यवस्था पर आश्वासन के अलावा कुछ प्राप्त नहीं हुआ है। सेक्टर 92 के निवासियों और उपभोक्ताओं के हितो को ध्यान रखते हुए और यह भी सुनिश्चित करने के लिए की भविष्य में कोई बड़ा हादसा ना हो, आरडब्लूए 92 के पदाधिकारियों का अनुरोध है कि ‘‘कृप्या शीघ्र अतिशीघ्र हमारे द्वारा प्रकाश में लाए गए समस्याओं का निवारण कराएं, जिसके लिए सेक्टर 92 के निवासी सदा आभारी रहेंगे।’’

Home
Neighbourhood
Comments