Subscribe Now
Trending News

”सुख दुःख में समरस रहे जीवन वही महान“
Sector 39 Noida

”सुख दुःख में समरस रहे जीवन वही महान“

द्वारा नीरजा सिंघल (9818341822)

लेडिज फोरम की नवंबर माह की मींटिग, हमारे सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर में 24 नवंबर को आयोजित की गयी। मौसम मे आ रहे सुहावने बदलाव का आंनद लेने के लिए स्थान परिवर्तन किया गया।

सभी सखियाँ बहुत ही प्रफुल्लित दिखाई दे रही थी। हाॅल के बहार हमने एक सेल्फी र्पाॅंइंट बना दिया जो सबको अपनी ओर आकषर््िात कर रहा था। सबने वहाँ पर फोटो खिंचवायी। हमारी प्यारी मेंबर नगमा वधवान इस काम को बखूबी निभाती है। इस बार तो नगमा ने पुरी मींटिग की एक छोटी प्यारी सी वीडियो बनाकर डाली जिसे सबने बहुत पसंद किया।

पंक्चुएलिटी ईनाम की घोषणा करने के बाद कार्यक्रम आंरभ किया। हमारी श्रीमती विजय अहलूवालिया के पति ले. जनरक जसंवत सिंह अहलूवालिया जी के निधन पर सबने दो मिनट का मौन रखा। हमारे आग्रह पर श्रीमती विजय अहलूवालिया भी मींटिग में आयी। जीवन में सुख और दुख निर्बाध गति से आते जाते रहते है।

आज दो सखियों के जीवन का महत्वपूर्ण दिन था। श्रीमती मिनी अग्रवाल ने अपने विवाह के 55 बसंत पूरे किये। सबने उन्हें शुभकामनायंे व बधाई दी और उनकी बहुरानी शिल्पी सुंदर सरप्राइज देते हुये केक लेकर आयी और सबका मुँह मीठा कराया।

हमारे फोरम की कवयित्राी श्रीमती शशि गुप्ता ने अपने जन्मदिन सबके साथ मनाया। शुभकामनायंे और बधाई गीत से वह बहुत खुश हुयीं। सबके लिये मिठाई और आकर्षक पंेकिग वाली चाॅकलेट सबको बाँटी। श्रीमती शशि गुप्ता को हम अपनी फोरम की सुमदा कुमारी चैहान की उपमा देते है। सर्दियों का मौसम और गरम पकौडांे का संयोजन सखियों को कुछ ज्यादा ही भा गया और सबने अपने रसना को कुछ अधिक ही तृप्त किया। तंबोला के दो रांउड खिलाये गये। उसके बाद एक ऐसा गेम खिलाया जिसमे सबने भाग लिया। नाचते गाते झुमते हुये गेम में पूरी मस्ती की। श्रीमती माॅरीन व श्रीमती अंजू मल्होत्रा विजेता घोषित की गयी। खाने में सरसों का साग, मक्के की रोटी, गुड, मक्खन, कढ़ी चावल व गरम गुलाब जामुन ने खाने का म़जा दुगना कर दिया। दिसंबर माह की मींटिग के बारे में जल्दी ही आपको बतायेंगे। सबसे एक बार फिर मिलने का वादा लेकर सबसे विदा ली। (आरडब्ल्यूए) के सहयोग से कम्युनिटी सेंटर में मींटिग भली भंाति संपन्न हुयी। हम उनका आभार प्रकट करते है।

Home
Neighbourhood
Comments