Subscribe Now
Trending News

Sector 61 Noida

सीवर में फंसा मलबा बना आफत

गत 20 दिनों से अपने सेक्टर 52 में डी और ई ब्लाॅक के बीच में दिन भर जनरेटर के साथ बड़े बड़े दो ट्रक के आकार की घडघड़ाती मशीनों की आवाज आपका ध्यान खींच लेती है। ज्ञात हुआ की हम लोग अपनी करनी को भुगत रहे हैं। पिछले 20 साल में सेक्टर में अधिकतर मकानों के मलबा जाने-अनजाने में सीवर की लाइनो एवं मेनहाल में डंप हो गया जिसके कारण आये दिन सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और सभी की परेशानियाँ की बढ़ती जा रही थी। इस परेशानी की पूर्ण जाच पड़ताल के पश्चात इसकी सफाई का बहुत ही जटिल कार्य प्रारम्भ हुआ है जिसके लिए ‘सुपर सक्कर’ मशीन को लगाया गया है जो की दिन रात इस भयंकर जमे हुए मलबे को नालियों के अंदर से निकालने का काम कर रही है। धीर-धीर इस जमे जिद्दी मलबे को निकाला जा रहा है। आप समझिये 20 दिन में अभी 150 मीटर ही साफ हो पाया है। 20-25 फीट गहरे में मेनहोल में पाइप और मशीन डाल कर पत्थर, सीमेंट इत्यादि से जमी हुई गहरी नालियों को साफ करना बहुत ही दुष्कर कार्य है। फिर भी उम्मीद है यह साफ हुआ तो आगे फिर सीवर की समस्या नहीं होगी। जा किया है भुगतना तो पड़ेगा ही।

Home
Neighbourhood
Comments