Subscribe Now
Trending News

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टेरिया विशेष बुधवार
Sector 77 Noida

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टेरिया विशेष बुधवार

सिनियर सिटीजन फोरम के सदस्य प्रत्येक बुधवार को एक विशेष दिवस के रूप में मनाते हैं और एक दिन कुछ न कुछ विशेष करते हैं।

इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2025 को फोरम के सदस्यों ने अंगदान के विषय पर विशेष चर्चा की जिसमें सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।

चर्चा का आरंभ करते हुए श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने अंगदान के महत्व पर बात करते हुए सदस्यों को बताया की मृत्यु के पश्चात मनुष्य का शरीर के किसी काम का नहीं रहता। इसी लिए हिन्दू धर्म में संस्कार के लिए इसे जलाया जाता है। परंतु यदि समय रहते हुए मनुष्य के अंगों का दान कर दिया जाए तो कई व्यक्तियों को इससे नया जीवन प्राप्त हो सकता है तथा कई लोगों के जीवन में रोशनी लायी जा सकती है। श्री गुरुजीत सिंह बंगा जी ने अवगत कराया कि किस प्रकार उन्होंने देह दान का निर्णय लिया है जिससे कि देह का उपयोग वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए हो सके। जिसके लिए सभी सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।

श्री वीर भान सूद ने विचार व्यक्त किए कि यद्यपि हालात काफी बदल गए हैं परंतु फिर भी अंगदान के विषय पर समाज में जागरूकता लाने की जरूरत है और अंगदान करने के निर्णय से अपने परिवार के सदस्यों को भी अवगत कराया जाना चाहिये जिससे कि वह लोग समय रहते उचित कार्यवाही करें। अंगदान का स्वीकार किए जाने के लिए भी कई प्रकार की आवश्यक शर्तें पूरी होनी चाहिये।

सदस्यों ने रक्तदान की महत्ता पर भी जोर दिया जिससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

अंत में फोरम के अध्यक्ष श्री जे पी माथुर जी ने चर्चा का समापन करते हुए विषय को गंभीरता से लेने और उस पर सकारात्मक चर्चा में भाग लेने के लिये सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home
Neighbourhood
Comments