Subscribe Now
Trending News

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया द्वारा ए ओ ए 07 का स्वागत
Sector 77 Noida

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया द्वारा ए ओ ए 07 का स्वागत

फोरम की मई की मासिक बैठक का आयोजन दिनांक 25-5- 2023 को फेज 2 क्लब में किया गया। सभापति महोदय की अनुमति से कार्यक्रम का आरम्भ हनुमान चालीसा का पाठ किया एवम गायत्राी मंत्रा तथा महामृत्युंजय मंत्रा के जाप हुआ सभी उपस्थित सदस्यों का जे पी माथुर द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात् नरेश बेरी जी व मनमोहन सिंह जी ने फोरम की नई गतिविधियों से अवगत कराया गया।

इसके पश्चात हरपाल जी ने नए सदस्य एस एस अग्रवाल जी, आनन्द बिहारी श्रीवास्तव जी, राजेश तलवार जी और विपिन जैन के नाम पुकारे जिनका अध्यक्ष महोदय ने पुष्प भेंट करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों की तालियों के बीच स्वागत किया गया। विनय श्रीवास्तव जी का भी स्वागत किया।

अगले क्रम में नानक चन्द रंगानी जी द्वारा उन सदस्यों के नाम पुकारे जिनके जन्मदिन व विवाह की वर्षगांठ मई में पड़े हैं। उन सभी को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ पुष्प भेंट करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों ने जोरदार बधाई दी।

तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम गीत और संगीत के साथ शुरू हुआ जिसमें अपने क्लब के सदस्य नरेश कुमार बेरी जी, मनमोहन सिंह जी, पवन पुंज जी, नानक रंगानी जी मीता चैधरी जी व श्रीमती एवम श्री रमेश बन्दलिश (युगल गीत) ने अपनी अपनी मधुर आवाजों में गीत सुनाकर सभी उपस्थित गणों को मंत्रामुग्ध कर दिया।

नव निर्वाचित ए ओ ए के सदस्यों व इलेक्शन कमेटी के सदस्यों का स्वागत हमारे माननीय अध्यक्ष महोदय ज्वाला प्रसाद माथुर जी, अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों को द्वारा पुष्प भेंट करते हुए शुभकामनाओं के साथ किया गया। ए ओ ए अध्यक्ष नितेश रंजन जी ने सीनियर सिटीजन फोरम के सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा आगे भी अपनी टीम के साथ मिलकर सोसाइटी के लिए अच्छी सेवाओं का विश्वास दिलाया।

समय के रहते गीत व संगीत का कार्यक्रम पुनः दोबारा शुरू किया गया। जिसमें क्लब के सदस्य आनन्द बिहारी लाल श्रीवास्तव जी, अशोक शर्मा जी, गुरजीत सिंह बंगा जी, परवीन तलवार जी, ऊषा जी व लता भसीन जी ने अपनी अपनी मधुर आवाज में गीत व भजन गाकर सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। मिहर मुखर्जी ने सुंदर गीत सुनाया। ए ओ ए के नव निर्वाचित सदस्यों ने मिलकर एक बहुत ही सुन्दर समूह गीत गाया। सभी ने तालियां बजाकर जमकर तारीफ की। इसी बीच हमारे क्लब के सदस्य सौमेंनदर शंकर तिवारी जी द्वारा भी नव निर्वाचित ए ओ ए के सदस्यों के लिए उनके द्वारा बनाई गई उत्साह वर्धक कविता सुनाई जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

सभा का संचालन नरेश कुमार बेरी, रमेश बंदलिश व मनमोहन सिंह द्वारा गीत, संगीत के बीच हंसी-मजाक, चुटकुलों व पहेलियों के साथ बड़े ही अनूठे अन्दाज में किया गया जो यादगार रहेगा।

फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का संचालन जगदीश प्रसाद गुप्ता जी व वीरभान सूद जी द्वारा किया गया, हम सब उनका तहेदिल से शुक्रगुजार हैं। अंत में श्री नरेंद्र कुमार वर्मा जी द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

साथ ही क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर Worries End with Friends के तीन बार नारा लगाने के पश्चात कार्यक्रम के समाप्ति के साथ सभी को जलपान ग्रहण की घोषणा की। सभी लोगों ने जलपान का भरपूर आनन्द लिया व प्रबंधक हम सब के प्रिय महेश चन्द सिंघल जी की सभी जलपान ग्रहण करने वालों ने जमकर तारीफ की।

Home
Neighbourhood
Comments