Subscribe Now
Trending News

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया द्वारा नव वर्ष का स्वागत तथा लोहड़ी के पर्व का आयोजन
Sector 77 Noida

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया द्वारा नव वर्ष का स्वागत तथा लोहड़ी के पर्व का आयोजन

दिनांक 8 जनवरी को फोरम की मासिक सभा में सदस्यों ने बहुत उत्साह पूर्ण वातावरण में नव वर्ष का स्वागत किया तथा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का मनाया।

सभा का आरंभ हनुमान चालीसा पाठ से किया गया। तत्पश्चात सभी उपस्थित माननीय सदस्य जिनके जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह दिसंबर माह में थी, उत्सव पूर्ण वातावरण में उपस्थित श्री एम सी सिंगल, श्रीमती गीता अदलखा, श्रीमती उर्मिल मेहता एवं श्रीमती पूनम सिंघल को गुलाब का फूल देकर तथा जन्मदिन का गीत गाकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।

इसके पश्चात लोहड़ी पर्व को मनाते हुए सभी सदस्यों ने मिलकर लोहड़ी मांगने का एक लोकगीत बहुत ही उत्साह पूर्वक गाया। श्री नरेश मेहता जी द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष में सभी को रेवड़ी मूंगफली का वितरण किया। गीत संगीत के अंतर्गत श्रीमती एवम श्री मेहता, श्रीमती एवम श्री माथुर, श्रीमती एवम श्री मनमोहन सिंह, श्रीमती एवम श्री लूथरा, श्रीमती एवम श्री चैधरी सभी ने मिलकर बहुत ही सुंदर जुगल गीत सुनाए और सभा में रंग भर दिया। गीत संगीत के कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार देव, श्री एम सी सिंगल, श्री वाई पी जैन, श्री वीर भान सूद, श्रीमती सिंगल, श्रीमती शुक्ला, श्रीमती रीना मित्तल, श्रीमती पूनम सिंघल, श्रीमती रेनू शुक्ला आदि सभी जनों ने सुंदर लोकप्रिय भजन प्रस्तुत किये गये। श्री मैहता जी और हरपाल जी के बच्चों के आने से प्रोग्राम में और भी चार चांद लग गए। हरपाल जी के बच्चे बहुत सुंदर बर्थडे केक लेकर आए। मेहता जी के बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रोग्राम पेश किया।

गीत संगीत के प्रोग्राम में सभी लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और कार्यक्रम को हर्षोल्लास से भर दिया। तत्पश्चात श्री सिंगल ने धन्यवाद देकर सभा समाप्ति की घोषणा की तथा सभी ने स्वादिष्ट जलपान ग्रहण करके कार्यक्रम का आनंद उठाया।

जन्मदिन के उपलक्ष में श्री वाई पी जैन ने क्लब को 1500 रुपए का विशेष योगदान दिया एवं श्री हरपाल सिंह ने स्वादिष्ट हलवे का प्रबंध किया। श्री मेहता एवं श्री लूथरा ने प्रोग्राम का बहुत अच्छा संचालन किया। श्री वीरभान सूट एवं श्री हरपाल सिंह ने जन्मदिन मनाने में पूर्ण सहयोग दिया।कार्यक्रम में सदस्यों ने श्री नानक चंद, श्री रमेश बंदेलिश, श्री जे पी गुप्ता, श्री नरेश बेरी, श्री ए के सिंह आदि साथियों की अनुपस्थिति को महसूस किया।

द्वारा वीर भान सूद (9312604084)

Home
Neighbourhood
Comments