Subscribe Now
Trending News

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया दीवाली मिलन समारोह एक रंगारंग कार्यक्रम
Sector 77 Noida

सीनियर सिटीजन फोरम प्रतीक विस्टीरिया दीवाली मिलन समारोह एक रंगारंग कार्यक्रम

by VB Sood (9312604084)

प्रतीक विस्टीरिया सीनियर सिटीजन फोरम ने 30 अक्तूबर की शाम को दीपावली के उपलक्ष्य में दीवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा कार्यक्रम का भरपूर आनन्द उठाया। कार्यक्रम का संचालन फोरम के अध्यक्ष माननीय श्री ज्वाला प्रसाद माथुर द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम श्री विमल लूथरा जी ने ढेरों दीपक जलाकर कार्यक्रम को दिवाली मिलन का रूप दिला दिया।
हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। तदुपरांत सभी उपस्थित सदस्यों ने तंबोला के खेल का आनन्द लिया। तंबोला के खेल के पश्चात जिन सदस्यों के जन्मदिन तथा विवाह की वर्षगाँठ थी उन सभी का अभिवादन गुलाब का फूल दे कर किया गया।
उपस्थित सदस्यों ने अपनी पत्नी के साथ रैंप वाक् करते हुए सभी लोगों की दीपावली की शुभकामनाएँ दी।
इसके पश्चात गीत संगीत के कार्यक्रम का आरंभ डाक्टर एन के बेरी जी ने दीवाली के त्योहार पर स्वरचित कविता का पाठ किया तथा सर्व श्री ऐ के सिंह, नानक चंद, वीर भान सूद जी, तथा श्री विमल लूथरा जी और श्री एनके मेहता जी ने अपनी अपनी पत्नी के साथ अपने पसंदीदा गीतध् भजन प्रस्तुत किये।
गीत संगीत के साथ साथ श्रीमती जेपी माथुर ने अपनी ओर से एक खेल खिलाया जिसमें विभिन्न मानवों पर भाग्यशाली व्यक्ति का चयन किया गया। उपस्थित पुरूष एवं महिलाओं में करीब 15 भाग्यशाली चुने गए सबको श्रीमती माथुर ने अपनी ओर से डेरी मिल्क चाॅकलेट वितरित की। जिन उपस्थित लोगों को कार्यक्रम में एक भी ईनाम नहीं मिला था उन्हें भी श्री माथुर ने अपनी अपनी ओर से चाॅकलेट विस्तृत कर माहौल को आनंदित कर दिया।
कार्यक्रम का सर्वोपरि आकर्षण श्री तथा श्रीमती माथुर द्वारा प्रस्तुत युगल गीत रहा। कार्यक्रम का समापन श्री वीर भान सूद द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के साथ तथा श्री बेरी जी की टीम द्वारा आयोजित जलपान के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम से पहले प्रतीक विस्टेरिया मन्दिर समिति तथा ए ओ ए द्वारा अन्न कूट के अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रतीक विस्टेरिया के सीनियर सिटिजन्स ने सक्रिय भूमिका निभाई और प्रसाद वितरण की सेवा प्रदान की जिसकी सभी लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

Home
Neighbourhood
Comments