सावन के आते ही चारों तरफ हरियाली, इंद्र धनुष सा आसमान, मिट्टी की सौंधी खुशबू बरबस अपनी ओर खींच लेती है। सावन का महीना लेकर आता है त्योहारों की शृंखला।
भगवान भोले नाथ व माता पार्वती की पूजा का सावन में विशेष महत्व है। कांवर में जल लेकर शिवरात्रि को जलाभिषेक भक्ति की अभिव्यक्ति है। श्रावण सोमवार व्रत, हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षा-बंधन आदि त्यौहार सावन के महीने में मनाए जाते हैं।
ऐसे सुन्दर मनभावन सावन को मनाने में हम सखियाँ कैसे पीछे रहतीं। हरियाली तीज उत्सव के रूप मे हम सबने मिलकर यह त्यौहार मनाया। 30 जुलाई को सेक्टर 51 स्थित वेडिंग विला में उत्सव मनाया गया। ड्रेस कोड में लाल हरा पारंपरिक परिधान पहनने के लिए आग्रह किया। सचमुच सब सखियाँ ड्रेस कोड के अनुरूप सजधज कर आयी सबका स्वागत मांग टीका लगाकर किया और एक बात बताएं आपको कि सब इतनी सुन्दर लग रही थीं कि नजर ना लगे इसलिए काला टीका भी लगाना पड़ा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रवज्जलन व गायत्राी मंत्रा के उच्चारण से की। सुख कर्ता दुख हरता भगवान गणेश की वंदना के लिए सेक्टर की स्वर कोकिला पूनम किशोर को आमंत्रित किया। घिर आयी काली घटा मतवाली, सावन की आयी बहार रे, इस सावन गीत को लेकर आयी रचना गुप्ता , मिनी अग्रवाल, त्रिशला गोयल, लता गुप्ता, विनीता भटनागर, और सुषमा प्रसाद। बहुत ही सुंदर प्रस्तुति।
सावन के महीने में माता रानी झूला झूल रही श्याम संग, बहुत सुन्दर भजन दीपा खन्ना द्वारा प्रस्तुत किया गया।
राधा रानी से झूला झूलने के लिए मनुहार करते हुए श्याम, यह गीत वंदना खण्डेलवाल वंदना गुप्ता व नीरा डोगरा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
आप सब सोच रहे होंगे केवल सावन के गीत ही चलते रहे, नहीं नहीं हमारे पिटारे में बहुत कुछ था। हमारे पास सचमुच छिपी हुई प्रतिभाएं हैं जो समय समय पर उभर कर आती हैं।
नगमा वाधवन, डाॅ तानी ठाकुरता व सुगंधा गुप्ता ने बाजीराव मस्तानी के गाने पर सुन्दर नृत्य किया।
हमारी फोरम की शशि गुप्ता द्वारा लिखी गई हास्य नाटिका लेडिज कम्पारटमेन्ट ने सबको गुदगुदाने का काम किया, कलाकार के रूप मे स्वयं शशि गुप्ता, उनका साथ दिया सुमिता चोपड़ा, शशि सिंह, सुनीता अग्रवाल, मुक्ता गोयल, लता गुप्ता, संयोगिता कौल, शालिनी बाहरी , सचमुच प्रोफेशनल कलाकार से कम नहीं था उनका अभिनय।
ट्रेन आगमन प्रस्थान की उद्घोषणा सुमिता चोपड़ा कर रही थीं।
सुमन गेरा व अंजना विज की प्रस्तुति से सबके पेट में हंसते हंसते बल पद गए। अंग्रेजी में कच्चे होने से उत्पन्न हास्य की थीम पर आधारित थी।
इला जोशी, रूबल शर्मा, सारिका गोयल शिल्पा गोयल के अति सुन्दर नृत्य से पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। राजस्थान के पारंपरिक परिधान व शृंगार में चारों गुड़िया की भांति लग रही थीं। माँ पार्वती व भोले शंकर के जन्म जनम के साथ आधुनिक नृत्य की ओर बढ़ती चली गई।
सास बहु की प्यारी नोक झोंक को पूनम गुप्ता व अंजू मल्होत्रा ने बखूबी निभाया।
सहर भाटिया एक मझी हुई कलाकार हैं, उनका गाया हुआ गीत सबने बहुत पसंद किया। और जो स्वरचित गीत लेड़िज फोरम की टीम के लिए गाया, उसने तो समा ही बाँध दिया।
सावन पर आधारित तंबोला खिलाया। लकी ड्राॅ का स्टाइल सबको लुभा रहा था। विजेताओं को इनाम के रूप मे जूट बैग दिए जिस पर लिखा था say no to plastic और अब आयी बारी रैम्प वाॅक की।
शालिनी जावा व पलक खन्ना ने सबको डांस करने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसा नजारा था कि हर कोई थिरक रहा था। दिलचस्प प्रश्नों के उत्तर देने वाली सखियों को इनाम मिला। सास बहु, माँ बेटी, देवरानी जेठानी सबने मिलकर खूब डांस किया और हमारी प्यारी नगमा ने हर पल हर लम्हे को अपने मोबाइल मे कैद किया, यदि कोई सखी नहीं आ सकी उसने वीडियो और फोटो के माध्यम से हरियाली तीज उत्सव का पूरा आनंद उठाया।
हमारी फोरम की टीम आप सबके प्यार व स्नेह से अभिभूत है। हम आप सबके आभारी हैं कि दैनिक जीवन की अनेक व्यस्तताओं के बावजूद समय निकाल कर प्रैक्टिस की और अप्रतिम प्रस्तुति दी।
हर्ष का विषय कि हमारे पास छुपी हुई प्रतिभाएं हैं। हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि उनको सबके सामने लाएँ।
आज लेखनी विराम के लिए नहीं कह रही, बहुत कुछ अभी बाकी है, पर समय की अपनी सीमा है।
सभी को सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद।
Popular Stories
Football Tournament @Princeton
More Than a Festival: The Art and Power of Durga Puja
Personality of the Month- ‘Dr Usha Mediratta’
Stray Cattle Menace In Front of Galleria
The Chronicles of Malibu Towne: A Mosquito’s Tale
“Senior Living Is Not An Old Age Home” say Mr & Mrs Bose
Recent Stories from Nearby
- Araya Samaj Hauz Khas New Delhi December 27, 2024
- AGM At Adhya Jha December 27, 2024
- Petty Thefts on the Rise December 27, 2024
- Water Sprinklers in SDA December 27, 2024
- Town Hall Meeting With Parmila Tokas December 27, 2024