Subscribe Now
Trending News

सभी भक्तों ने माता का भव्य दर्शन पाया
Sector 78 Noida

सभी भक्तों ने माता का भव्य दर्शन पाया

3 अक्टूबर से शरद नवरात्रि का आगमन हुआ, पूरी सोसायटी में चारों तरफ जय माता का जयघोष सुनाई दे रहा था खास तौर पर सत्संग ग्रुप में जोरों से तैयारी हो रही थी। कुछ लोग अपने घर में माता जी का कीर्तन कराने के लिए पूरी तन्मयता से व्यवस्था कर रहे थे। प्रथम दिवस पूनम उपाध्याय के घर, दूसरे दिन सुमति जी के घर, तीसरे दिन बबिता के घर चैथे दिन सपना के घर पांचवें दिन रश्मि अग्रवाल के घर छठे दिन ममता रोहिला के घर और सातवें दिन अरविंद जी के घर सभी भक्तों ने माता का भव्य दर्शन पाया तथा माता का आशीर्वाद पाने हेतु सुंदर भजनों द्वारा माता को पूरी तरह से रिझाया भी, कीर्तन के समय माता का दरबार अपनी असीम छठा बिखेरता था, प्रसाद भोग सब कुछ अतुलनीय होता। सप्तमी के दिन सोसायटी में माता की मूर्ति को श्रद्धा पूर्वक लाकर क्लब हाउस में स्थापित किया गयाऔर तीन दिनों तक माता की पूजा अर्चना भोग प्रसाद की भव्य व्यवस्था की गई सभी भक्तों ने समय समय पर जाकर अपनी हाजिरी लगाई और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। दशमी के दिन सिंदूर खेला के साथ माता को भाव भीनी विदाई दी गई।

नवमी के दिन सोसायटी में गरबा नृत्य के संग छोटा सा नवरात्रि मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों सहित सोसायटी की सुंदर नृत्यांगनाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की और आगे भी सुंदर प्रस्तुति की लिए प्रोत्साहित भी किया। मैं सोसायटी के सभी लोगों को जिन्होंने इस भव्य 10 दिन के समारोह को उत्तम बनाने में सहायता की उनका आभार प्रकट करती हूं और माता रानी से प्रार्थना करती हूं हम सब पर अपनी दया दृष्टि सदा ऐसे ही बनाए रखना।

जय माता दी

Home
Neighbourhood
Comments