Subscribe Now
Trending News

सनसिटी में धमाकेदार माह अक्तूबर झलकियां
Sun City

सनसिटी में धमाकेदार माह अक्तूबर झलकियां

सनसिटी जिसे मिनी भारत भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा! हमारी इस सनसिटी (सर्वोत्तम आवासीय क्षेत्र) में लगभग हर धर्म और भिन्न भिन्न पृष्ठ भूमि से आए लोग एक साथ रहते हैं और एक दूसरे की मान्यताओं और संस्कृति का उचित सम्मान करते हैं, यही कारण है कि मैं सनसिटी को मिनी भारत मानता हूं।

अक्तूबर माह इस वर्ष बहुत ही हैपनिंग रहा क्यूंकि माह की शुरुआत ही पवित्र पावन शरद नवरात्रों से हुई जो कि समस्त भारत को Festivity Mode में डाल देता है सनसिटी की मार्केट और समस्त गलियां ब्लाॅक्स नवरात्र के प्रारम्भ से ही रोशनी से सरोबार होनी प्रारम्भ हो गई थी, जिनकी छटा देखते ही बनती थी वातावरण में खुशी और उत्साह जैसे घुल सा गया था।

कम्युनिटी सैंटर के प्रांगण में नवरात्रि की षष्टी के दिन से अरावली सांस्कृतिक परिषद दुर्गापूजा कमिटी के प्रयास से 6 दिवसीय पूजा का बेहद भव्य आयोजन किया गया, 8 अक्तूबर को मूर्ती स्थापना और 13 अक्टूबर को विसर्जन हुआ। खूबसूरत पंडाल, दुर्गा मां की भव्य और बेहद मनमोहक मूर्त, खानपान एवम् अन्य स्टाल आकर्षण का केन्द्र रहे। लगातार सभी दिनों में सांय को आपके हमारे बच्चों, युवाओं, और बुजुर्ग निवासियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अति आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की और दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन में सनसिटी के निवासियों के अतिरिक्त आस पास और दूर के क्षेत्रों से लोग पंडाल का अवलोकन करने आते रहे।

इस वर्ष किन्हीं कारणों से रावण दहन का कार्यक्रम संभव नहीं हो पाया परन्तु उसकी कमी इस वर्ष Suncity Diwali Dhamaka ने पूर्णरूप से दूर कर दी। इस बार का दिवाली मेला गत वर्षों से अधिक सुव्यवस्थित और आकर्षक रहा इस बेहद सफल आयोजन के लिए। । Abhimanyu Khanna और उनके साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य बहुत अधिक बधाई के पात्रा हैं जिन्होंने मेले के स्तर को अचानक इतना ऊंचा उठा दिया है कि आगामी वर्षों में उन्हें मेले में स्टाल लगाने वालों को ढूंढना नहीं पड़ेगा लोग स्वयं ही आकर्षित होंगे। Diwali mela में लगभग हर निवासी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और भरपूर आनन्द उठाया। हर प्रकार के पकवान, सजावट के सामान तथा अन्य प्रदर्शनी स्टालों ने सब को आकर्षित किया।

इस बार दिवाली मेले का आयोजन क्यूंकि करवाचैथ पर्व की पूर्व संध्या पर किया गया था इस कारण पर्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने मेले से एक दिन पूर्व से एक दिन बाद तक के लिये मेहंदी के उत्तम कलाकारों का प्रबंध मेला स्थल पर ही किया हुआ था। इन तीन दिनों में एक ही स्थान पर सैंकड़ों इच्छुक महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी रचवाई जो शायद एक कीर्तिमान बन गया होगा।

दिवाली मेला के अगले दिन अपराह्न में सनसिटी के लगभग सभी पार्कों में क्षेत्रा की करवा चैथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को उनके उत्तम परिधानों में सोलह श्रृंगार से सज कर और हाथों में पूजा की थाली ले कर सामूहिक पूजा में सम्मिलित होते देखा गया।

दीपावली की पूर्व संध्या पर हमारी सनसिटी में क्षेत्रा के कुछ धर्म प्रेमियों ने मिल कर एक वाहन पर राम दरबार सजा कर बेहद आकर्षक राम शोभा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें लोग जुड़ते गए और शोभा यात्रा की शोभा बढ़ती चली गई, क्षेत्रा की महिलाएं लगातार भजन गाते हुए चल रही थीं, जलूस के आगे अश्वों का नृत्य अनोखा लगा। यात्रा में साथ चल रहे लोगों के हाथ में राम नाम के झंडे और मुख में राम नाम के जयकारे थे। जय श्रीराम के नारों के बीच सभी एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए देखे गए। इस शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए बीसियों परिवारों ने शोभा यात्रा की आरती उतारी और यात्रा में सम्मिलित लोगों को तरह तरह की मिठाइयां, समोसे, कचैरी, जूस वितरित किया। दिवाली मनाने का यह प्रयास सचमुच अनोखा लगा जिसने क्षेत्रा की जनता को एक बार पुनः एक दूसरे के समीप आने का अवसर दिया।

माह के अंतिम दिवस अर्थात 31 अक्तूबर को इस धमाकेदार माह का अन्त हमारे देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली की रौनक और खुशियों के साथ हुआ… दिवाली के दिन और रात को जग मग करती सनसिटी की छटा देखते ही बनती थी। हर चेहरे पर खुशी, हर दिल में उमंग, हर मुंह में मिठास… सनसिटी के निवासियों ने इस पूरे माह को बेहद खुशी के साथ सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाया।

Home
Neighbourhood
Comments