Subscribe Now
Trending News

सनसिटी निवासियों ने मतदान नहीं मतनिवेश किया
Sun City

सनसिटी निवासियों ने मतदान नहीं मतनिवेश किया

लोकतंत्र में हर वयस्क नागरिक का कर्तव्य है कि वोह अपने मताधिकार का उपयोग करे। सोच समझ कर अपने मत का दान ना करें मत का निवेश करें क्षेत्र, राज्य अथवा देश के विकास के लिये।

पहले देश की, फिर राज्य की आई, अब क्षेत्र की आई बारी… हर बार की तरह इस बार भी Suncitizens ने निभाई अपनी जिम्मेवारी।

चुनाव कोई भी हो सनसिटी के जागरूक और जिम्मेवार नागरिक अपने कर्तव्य के प्रति सदैव सजग रहते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग सदैव अपने अपने विवेक से अवश्य करते हैं।

हमारी सनसिटी की RWA भी अपने नागरिकों को मतदान के इन अवसरों को व्यर्थ ना करने, और अवश्य उपयोग करने के लिए सदा प्रेरित करती रहती है।
पहले ही की तरह इस बार भी RWA ने इन चुनावों में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को सनसिटी में मतदाताओं से संपर्क साधने का अवसर दिया और साथ ही साथ मतदाताओं को भी अपने प्रत्याशी को जानने, समझने का अवसर दिया, इस बार के चुनाव का महत्व सबसे अधिक था, क्यूंकि इन चुनावों से ही जो लोग चुनाव जीत कर आयेंगे क्षेत्र के विकास और समस्याओं के लिए उन्हें ही संपर्क करना होगा।

मुख्य राजनीतिक दलों एवम् निर्दलीय उम्मीदवारों को भी मतदाताओं से सीधा संवाद करने का अवसर प्रदान कराया गया। सनसिटी के बुद्धिजीवी मतदाताओं ने और RWA के पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रतियोगियों को अवगत कराया और सभी उम्मीदवारों ने क्षेत्रवासियों को यथासंभव समस्याओं का निवारण करने या कराने का आश्वासन दिया जैसा कि हर उम्मीदवार करता है।

RWA के पदाधिकारियों ने भी हर उम्मीदवार को अहसास कराया अपने क्षेत्र के मतदाताओं की एकता का… जीते कोई भी सनसिटी के निवासियों की एकता की ताकत को कोई भी हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा और बेहतरी होगी तो क्षेत्र की ही।

अगर ऐसा होता है तो हर क्षेत्रवासी का ही लाभ होगा। 2 मार्च के दिन क्षेत्र के हर जागरूक मतदाता ने अपने मत का सदुपयोग किया और अपने काउंसलर और मेयर के चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया।

वैसे तो उस दिन मतदान केन्द्रों पर उदासीनता देखी गई पर सनसिटी के अधिकतर नागरिक मत निवेश के लिए घरों से निकले और मतदान केंद्र पर पहुंचे।

Home
Neighbourhood
Comments