Subscribe Now
Trending News

सनसिटी निगरानी में है!
Sun City

सनसिटी निगरानी में है!

संवाद के पिछले अंक में आप ने जाना की हमारी आपकी सनसिटी गुडगांव की नंबर एक आवासीय क्षेत्रा बनने की दौड़ में काफी आगे आ रही है और
इस संदर्भ में SRWA द्वारा लिए जा रहे कदमों का ब्यौरा भी दिया था!

आज मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि सनसिटी और यहां के नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए SRWA us CCTV (Closed circuit television) का जाल लगभग समस्त सनसिटी परिसर में बिछा दिया है और शेष क्षेत्रों को भी CCTV निगरानी में लाने का प्रयास जारी है।

CCTV प्रणाली एक सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध एक बेहतरीन प्रणाली है, स्थान स्थान पर लगाए गए कैमरों के माध्यम से DATA कंट्रोल रूम में लगे डिवाइस में एकत्रा होता है, क्यूंकि हर कैमरे की क्षमता 60 से 100 डिग्री तक की तस्वीरें खींचने की होती है इसलिए आप देखते होंगे एक एक स्थान पर कई कई कैमरे विभिन्न कोणों पर लगाए गए हैं।

विभिन्त कैमरों से प्राप्त Data को मुख्य उपकरण में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित रखा जाता है, परन्तु उपकरण की लिमिटेशन होती है, एक सीमा के बाद सुरक्षित डेटा over write होने लगता है। सनसिटी परिसर में वर्तमान में 66 कैमरे SRWA की आँखें बन कर क्षेत्रा की निगरानी कर रहीं हैं और लगभग 14 और आँखें खुलने की प्रक्रिया में हैं! हमारी सुविधा और सुरक्षा हेतु किए जा रहे सभी प्रयासों के लिए SRWA TEAM बधाई एवम् धन्यवाद की पात्र है!


नूतन वर्ष 2025 सनसिटी के प्रत्येक नागरिक के लिए शुभ हो मंगलमय हो!

Home
Neighbourhood
Comments