Subscribe Now
Trending News

सनशाइन हीलियोज में सत्संगियों द्वारा नव वर्ष का स्वागत
Sector 78 Noida

सनशाइन हीलियोज में सत्संगियों द्वारा नव वर्ष का स्वागत

2025 के प्रथम दिवस पर हमेशा की तरह इस बार भी सभी सत्संगी बहनों ने नव वर्ष का स्वागत पूरे खुले दिल से किया। 12 बजे दिन में सभी बहने योगा रूम में एकत्रित हो गई। कार्यक्रम का प्रारंभ हमारी वरिष्ठ सदस्याओं ने किया, जिसमें, अरविंद मारवा जी की गजल, सुरिंदर जी की पैरोडी, लक्ष्मी जी का मनमोहक गीत, रेखा की हास्य कविता, दीपा का सुन्दर गायन, मंजू का गीत, वीना जी का बचपन के लम्हें स्मरण कर सबको बताना, सच में बिल्कुल मनमोहक दृश्य था, सभी बचपन की यादों को समेटे एक एक लम्हा जी रहे थे। आनन्द ही आनंद दिखाई दे रहा था, तत्पश्चात सपना और किरन ने मजेदार गेम खिलवाया जिसमें सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही साथ सभी गर्मागर्म चाय और पकौड़ों का लुफ्त भी उठ रहे थे।

इसके बाद सबसे मनभावन समय तंबोला खेलने का आया। तंबोला के बाद सभी ने गर्मागर्म छोले भटूरे गाजर का हलवा, आलू सब्जी का आनंद लेते हुए कार्यक्रम का अंत और नए साल का आगाज बड़े ही सुंदर तरीके से किया। ईश्वर सब पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखना और हमेशा हम सब के साथ ऐसे ही रहना। जय श्री राम जय जय राम

Home
Neighbourhood
Comments