Subscribe Now
Trending News

सनशाइन हीलियस में महा शिवरात्रि पर्व
Sector 78 Noida

सनशाइन हीलियस में महा शिवरात्रि पर्व

26 January 2025 को महाशि वरात्रि का पर्व सनशाइन हीलियोज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया हर बार की तरह इस वर्ष भी शाम के 4 बजे से योगा रूम में रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ। इसमें श्रीमती बबीता एवम श्री नीरज अग्रवालजी और श्रीमती किरण चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई 6 बजे तक उत्कृष्ट मंत्रोच्चारण के साथ दुग्ध एवम तेल अभिषेक करवाया गया योगारूम भक्तों से खचाखच भरा हुआ था धीरे धीरे संगत बढ़ती जा रही थी आरती 4 बजे प्रारंभ हुई सभी ने विधिवत श्रद्धा पूर्वक आरती की और प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद के साथ फलाहार भोग भी प्रेषित किया गया जिसमें सोसाइटी के 100-125 भक्तों ने भोग ग्रहण कर उत्सव को भली भाती संपन्न करवाया।

महादेव से करबद्ध निवेदन है सोसाइटी के प्रत्येक घर में सुख शांति का वास रखें तथा सभी के दुखदर्द और कष्ट दूर करें और अपनी भक्ति में सदा लीन रहने को प्रेरित करें।

Home
Neighbourhood
Comments