Subscribe Now
Trending News

सनशाइन में जन्माष्टमी और छट्टी का भव्य आयोजन
Sector 78 Noida

सनशाइन में जन्माष्टमी और छट्टी का भव्य आयोजन

7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाने की भव्य तैयारी सनशाइन के सत्संग ग्रुप द्वारा एक सप्ताह पहले ही प्रारंभ हो गई थी, योगा रूम की साज सज्जा एक मंदिर के रूप में की गई और ये कहावत चरितार्थ भी हो गई कि परिश्रम का फल मीठा होता है। क्लब हाउस को भी करुणा जी की टीम के द्वारा सजाया गया जहां शाम 5 बजे से 7 बजे तक सोसायटी के अधिकतम बच्चों ने राधा कृकृष्ण रूप की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की और बच्चों को सुंदर पुरुस्कारों द्वारा सुशोभित भी किया गया और अंततः श्री कृष्णा के आगमन के लिए सोसायटी के लोग योगा रूम में एकत्रित हुए और कीर्तन,भजन और हरी धुन के साथ कृष्ण जन्म की शुभ घड़ी आ गई जहां सुंदर आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस सुंदर और सुव्यवस्थित तरीके से हमारा जन्माष्टमी उत्सव सम्पन्न हुआ।

जन्म के बाद छट्टीका उत्सव होना स्वाभाविक ही है अतः सत्संग ग्रुप द्वारा 12 सितंबर की शाम छट्टी के उत्सव के लिए सभी सत्संग की सदस्यों ने अपने हाथों से प्रसाद जैसे कढ़ी कंचन, रेखा, शील जी और सुरिंदर जी ने, चावल कृष्णा जी, शांति जी, और मीना जी ने,मिक्स सब्जी मंजू ने,आलू सब्जी दीपा ने,खीर किरन और रक्षिता ने,पूरी अरविंद जी, संगीता,बबिता और संध्या जी ने, दही बड़ा सपना ,सुनीता जी और सीमा ने तथा पानी की और प्लेट चम्मच आदि की व्यवस्था शशि जी प्रेमा, रश्मि और आशा जी ने अत्यंत प्रेम के साथ की और शाम 4ः30 बजे से कीर्तन प्रारंभ होकर 6ः30 बजे आरती की गई तत्पश्चात सोसायटी के सभी सदस्य लगभग 70 लोगों को प्रसाद वितरण कर ईश्वर की पा प्राप्त की। भविष्य में ईश्वर से प्रार्थना है की हमारा सत्संग ऐसे ही व्यवस्थित और भक्ति से ओत प्रोत चलता रहे ।

Home
Neighbourhood
Comments