Subscribe Now
Trending News

सत्संगियों का अलग अंदाज
Sector 78 Noida

सत्संगियों का अलग अंदाज

by Manju Pal, Sapna Agarwal & Deepa Chaudhary

22 नवंबर दिन मंगलवार श्याम 4ः00 से 6ः00 योगा रूम आज का दिन बहुत ही सुखद था। आज मंजू सपना और दीपा ने एक छोटा सा प्रयास अपने सीनियर्स के लिए किया जिसने सभी सीनियर्स ने उत्साह के साथ भाग लिया।
मंजू ने उन सब के मनोरंजन के लिए गेम्स बनाए। मंजूजी ने परमिशन ली ऐ ओ ए के अधिकारी से यह प्रोग्राम योगा रूम में करने के लिए। सपना ने बताया की खाने में क्या कर सकते है। सभी सीनियर्स सजे धजे आए।

यह प्रोग्राम शुरू हो पाता सभी सीनियर्स ने हम तीनों का शाॅल उड़ाकर सम्मान किया वह अविस्मरणीय था। हम तीनो ही इस समान के लिए सभी सीनियर्स का आभार प्रकट करते हैं।

मंजू ने बहुत अच्छी गाने वाली गेम्स बनाई तो पता चला कि हमारे सत्संगी यों में कितना हुनर है किसी ने ठुमका लगाया तो किसी ने राग अलाप लगाया और उसके बाद सबसे सबकी फेवरेट गेम तंबोला खिलाई इसमें मंजू ने बड़े अच्छे से कवर्स बना कर लाए और सपना ने मिलकर बहुत अच्छे से सबको हेल्प की। धीरे-धीरे एक-एक करके सब के प्राइसेस निकलने लगे और इसी तरह तंबोला की गेम पूर्ण हुई।

जिन्होने इसमें पार्टिसिपेट किया वो है वीना जी कृष्णा जी शांतिजी, अरविंद जी, सुरिंदरजी, लक्ष्मीजी, कृष्ण जी, सरोजजी, सुनिताजी, संगीताजी, सरोजीजी, सुमतिजी, शीलजी, कृष्णाजी, किरण जी, रिटकता जी, कंचन जी, सीमा जी प्रतिमा जी, मिथिलेश जी रेखा जी, प्रेमा जी, मधु जी, रश्मि।

इन सब में हमारी मंजू का पोता जिज्ञासु हमारे मनोरंजन के लिए आया उसने बहुत सुंदर ढोल बजाया कि सब मंत्रामुद्घ हो गए। हमने उसके बाद पकोड़े जलेबी और चाय थी और बहुत सुंदर यादों के साथ जल्द ही मिलेंगे। धन्यवाद

Home
Neighbourhood
Comments