Subscribe Now
Trending News

सड़क किनारे लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियां
DLF2

सड़क किनारे लक्ष्मी गणेश जी की मूर्तियां

[ सुरिंदर मेहता ]

पहचाना आपने…. जी ये लक्ष्मी माता सरस्वती माता व गणेश जी की फोटो व मूर्तियां हैं जिनकी दीपावली पर पूजा करने के बाद अपने लिए बहुत से आशीष मांगने के बाद अपने घरों से निकाल कर पेड़ो व दीवारों पर रख दिया गया ।

हमारे हनुमान चालीसा समूह के स्वयं सेवकों ने पूरे फेस 2 मे घूम घूम कर इकठ्ठा किया व भू समाधि दे दिया

कितना दुखद है, सड़क किनारे या किसी वृक्ष के नीचे भगवान की कटी फटी फोटो टूटी व खंडित मूर्तियां देख कर मन बहुत व्यथित होता है बहुत दुख होता है मन में सवाल उठता है कैसे कोई धर्म प्रेमी भगवान में आस्था रखने वाला भगवान की मूर्तियों का अपमान कर सकता है। कैसे उन्हें कचरा बन जाने के लिए सड़क पर छोड़ सकता है।

खंडित मूर्तियों फोटो देव प्रतिमाओं को विदा करने के कुछ विशेष नियम है। यदि अनजाने में हमसे कोई मूर्ति किसी भी कारणवश टूट जाती है या उस में दरार आ जाती है ऐसी मूर्तियों को घर से विदा करने से पहले जिस भी देवता की मूर्ति हो उसकी पूजा करके अक्षत छिड़ककर घर से विदा करने का विधान है

इसको हमने एक अभियान के रूप में लिया है । सितम्बर माह में भी हमने फेस 2 से जगह जगह से मूर्तिया एकत्र की व हमारे आह्वान पर गौरी शंकर मंदिर में बहुत बड़ी संख्या में मूर्तिया स्वयं भक्तो ने पहुंचाई। हमारा संकल्प है आगे भी समय समय पर इस तरह से अपने अभियान को चलाते रहेंगे । आप मे से जो कोई भी जुड़ना चाहता हो या कोई सुझाव देना चाहता हो तो कृपा नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप करे ।

Home
Neighbourhood
Comments