Subscribe Now
Trending News

संशाइन सत्संगियों के द्वारा मनाई पिकनिक
Sector 78 Noida

संशाइन सत्संगियों के द्वारा मनाई पिकनिक

कोरोना काल से प्रारंभ Online जूम पर कुछ सत्संगी बहनों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ हुआ, जो निरंतर आज भी ईश्वर की सेवा में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होता है और 1 बजे तक चलता है।

इस बार 14 फरवरी को हमारी जूम सत्संगी बहनों को हमारी ही सोसायटी की एक भक्त पूनम जो कि A=502 की निवासी है, उन्होंने अपने रायल फार्म हाउस पर हमलोगो की जोरदार पिकनिक करवाई। इसमें 22 सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पूनमजी के फार्महाउस पर ही 12 बजे से हनुमान चालीसा के सात पाठ तथा भजन हुआ, पूनम ने हमलोंगो के पहुंचते ही गर्मागर्म चाय और पकौड़ों से स्वागत किया, पाठ के बाद कुछ ठंडा पेय और साथ में चिप्स मसालेदार मूंगफली बिस्किट आदि का आनंद लिया जिसका प्रबंध हमारी जूम की कुछ सदस्यों के द्वारा किया गया था और साथ ही तंबोला का गेम खेला गया।गेम के बाद पूनम ने पूरा माहौल संगीतमय बना दिया सभी के पांव लय और ताल पर थिरकने लगे उसके बाद स्वादिष्ट कढ़ी चावल,आलू सब्जी पूरी अचार सलाद चटनी तथा गाजर का हलुआ भी हमारी एक सत्संगी बहन द्वारा बनकर लाया गया थाआनंद लिया गया। लगभग 3:30 बजे रायल फार्म से प्रस्थान करके पूनम के दूसरे फार्म हाउस जन्हा ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रखी है उसका आनंद लिया तथा फार्म हाउस की शुद्ध सब्जियां आलू, हरा लहसुन, मेथी साग, पालक हरा धनिया, बैंगन गांठ गोभी लगभग सभी बहने लेकर पूनम की जय जय, घ्घ्बोलते हुए सभी सुरक्षित अपने घर 4:30 बजे सनशाइन हीलियस में पहुंच गए ।

सभी जूम सत्संगी बहने की ये प्रथम और यादगार पिकनिक थी ।

द्वारा मंजू पाल (A1302, Sunshine Helios)

Home
Neighbourhood
Comments