Subscribe Now
Trending News

श्री हनुमान जन्मोत्सव
Sector 78 Noida

श्री हनुमान जन्मोत्सव

हिन्दू सनातन भारतीय नव वर्ष के पवित्रा मास की चैत्रा पूर्णिमा दिनांक 6 अप्रैल 2023, बृहस्पतिवार को सदैव पूज्नीय, सदैव वंदनीय रुद्रअवतार, मारुति नंदन, कलयुग के जीवंत चिरंजीवी भगवान, संकटमोचन, पवनपुत्रा श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम मंदिर परिसर मे अत्यंत भव्य रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सायंकाल ठीक 6ः00 बजे प्रारंभ हुआ।

सर्वप्रथम अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 परिवार के पिता तुल्य वरिष्ठ नागरिकों के कर कमलों से विधिपूर्वक ज्योति प्रव्जलन किया गया।

मंदिर परिसर में पुष्पों एवम गुब्बारों की सजावट से सुसज्जित श्री राम दरबार की छटा ही निराली थी और उपस्थित जनसमूह को अलग ही आनंद दे रही थी।

इसके उपरांत दिल्ली के सुप्रसिद्ध कलाकारो द्वारा हनुमान चालीसा एवम राम चरित मानस सुंदरकांड का संगीतमय पाठ AGV-2 परिवार के सभी उपस्थित सदस्यों के साथ किया गया।

सुंदर काण्ड पाठ के उपरांत भावविभोर, मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की गई जिसमें श्री हनुमान जी, श्री राधा कृष्ण रास, फूलों की होली इत्यादि प्रमुख आकर्षण थे। झांकियो की प्रस्तुति में श्री हनुमान जी के साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने भरपूर नृत्य कर आनंद उठाया।

कार्यक्रम के पश्चात महा प्रसाद के रूप में शुद्ध देसी घी से निर्मित सूजी हलवा, मोती चूर लड्डू एवम फल प्रसाद वितरित किया गया।

इस प्रकार अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 में श्री हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम अत्यंत भव्यता से अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 परिवार के समस्त परिवार वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ ।

by Shekhar Deshmukh (9868624370)

Home
Neighbourhood
Comments