हिन्दुओं के धार्मिक उत्सवों में नवरात्रा सबसे प्रसिद्ध सर्वोच्च वन्दनीय पर्व का महत्त्व रखते हैं। चैत्रा भारतीय वर्ष का पहला मास है। यह समय वसन्त ऋतू के आगमन का हाता है। इसलिए प्रथम नवरात्रा वर्ष के प्रथम मास अर्थात् चैत्रा में होते हैं।
हमारे सैक्टर के मंदिर में भी नवरात्रा महोत्सव में नौ दिनों तक माँ दुर्गा की विशेष पूजा आयोजन किया गया। इन दिनों मंदिर के वातावरण में अलौकिक सुगन्धि प्रतीत हो रही थी। मंदिर के भवनों की भव्य सजावट देखकर भक्त भक्ति रस में ओत-प्रोत होकर रोमांचित हो रहे थे। मंदिर के द्वार में प्रवेश करते ही माँ भगवती के दिव्य दर्शन पाकर भक्त अपने आप ही यह भजन गुनगुनाने लगते थे।
मंदिर में पंडित जी द्वारा नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रातः संस्कृत में एवं सांयकाल में हिन्दी में किया गया। प्रत्येक दिन देवी के एक अवतार से जुड़ा है। माँ के नौ स्वरुपों शैलपुत्राी, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि महागौरी एवं सिद्धिधात्राी की महिमा के गुणगान के साथ-साथ प्रतिदिन महिलाओं द्वारा भक्तिपूर्वक माँ की उपासना एवं भजन कीर्तन किया गया। महा अष्टमी उत्सव में महिलाओं ने सुंदर वेश-भूषा में सज-धज कर पूरे उत्साह पूर्वक अंजू अहलूवालिया के साथ डांडिया नृत्य में भाग लेकर माँ दुर्गा की आराधना की। प्रथम नवरात्रा को घट स्थापना से पूजा अर्चना प्रारम्भ कर नवमी के दिन हवन, कन्या पूजन और श्रीराम जन्म मनाते हुए महाआरती, विशाल भण्डारे तथा सांयकाल में सुंदर रंगोली, दीप प्रज्जवलन के साथ नवरात्रा महोत्सव का समापन किया गया। माँ को समर्पित नौ दिन कब बीत गए कि पता ही नहीं चला। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हमारे मंदिर में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे और उनमें सम्मिलित होने का भक्तों को सौभाग्य प्राप्त होता रहे।
मंदिर समिति सभी सैक्टरवासियों के सहयोग के लिए आभार प्रक्ट करती है एवं प्रार्थना करती है एवं प्रार्थना करती है कि माता रानी सभी भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण करे। धन्यवाद, जय माता दी।
by Sumita Chopra (B-77)



Popular Stories
How To Revive Your Rainwater Harvesting System
The Water Couple’s Journey: From Cleaning Tanks to Complete Water Solutions!
Locals Felling Trees Near Sec A Pkt C
Winning Has Become a Habit for Divya
Is Green Park Heading Towards A Slum
Haphazard Parking, Narrow Walking Space In M Block Market
Recent Stories from Nearby
- Our Tribe, The Same Vibe! April 3, 2025
- ‘संवाद के माध्यम से तो हम परस्पर संवाद कर ही सकते हैं’ April 1, 2025
- Basant Panchami Celebrations Bring Festive Cheer to the Sector April 1, 2025
- Spring Spectacle! April 1, 2025
- Ladies Of The Sector Make The Perfect Eight April 1, 2025