Subscribe Now
Trending News

श्री श्याम बाबा खाटू वाले का वार्षिक उत्सव
Sector 75 Noida

श्री श्याम बाबा खाटू वाले का वार्षिक उत्सव

श्री श्याम सेवा समिति सेक्टर 75 नोएडा द्वारा लगातार तृतीये श्री श्याम बाबा खाटू वाले का वार्षिक उत्सव का समापन बड़े ही भव्य तरीके से दिनांक 07 सितंबर 2024 को किया गया है। कीर्तन में भव्य पंडाल, भव्य दरबार एवं सभी श्याम प्रेमियों के लिए श्याम रसोई की भी व्यवस्था की गई थी, साथ ही साथ अपने मधुर भजनों से रिझाने के लिए वृन्दावन धाम से संस्कृति राजपूत जी नजफगढ़ छोटा खाटू धाम से बंटू भैया जी मध्य प्रदेश से तेज सिंह राजपूत जी एवं सभी के लाडले नोएडा से भाई वेद रसिक जी ने पंडाल की शोभा बढ़ाई।

बाबा श्याम की कृपा से पंडाल में नोएडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष भाई विकास जैन जी, मोबाइल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष भाई कुलदीप गुप्ता जी, मार्बल मार्किट बरोला नोएडा से भाई राम रतन शर्मा जी, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक भाई हर्ष चतुर्वेदी जी, समाज सेविका श्रेया शर्मा जी, भाई अवदेश अग्रवाल जी, भाई शिवेंद्र कुमार जी, भाइ पुनित चैधरी जी, भाई विष्णु गुप्ता जी, भाई अमरजीत चैहान जी एवं समस्त कार्यकार्ताओ का विशेषकर सहयोग रहा।

Home
Neighbourhood
Comments