Subscribe Now
Trending News

Panchshila Park

श्री राम मन्दिर में श्रावण मास

श्रावण मास आरम्भ होने से कुछ दिनों पहले ही हमने शिव पुराण पाठ पढ़ना आरम्भ कर दिया था जिसकी समाप्ति हमने आये सावन में ही कर दी थी। उसके लिये मन्दिर में बर्फ का शिवलिंग बनवाया गया तथा खीर व आलू कचैरी का प्रशाद सभी आने जाने वालों को वितरित किया गया। सभी कालोनी निवासी बर्फानी भोले बाबा के दर्शनार्थ मन्दिर गये जो तीसरे दिन पिघला था और सभी ने उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उसके पश्चात प्रतिदिन शिव अमृत के वाणी का पाठ चलता रहा बीच बीच में रुद्राभिषेक की पूजा भी कराई गई। तीज का त्यौहार बड़ी
धूमधाम से मनाया गया। पूनम गायिका ने रानी की ढोलक की थाप पर बहुत ही सुमधुर भजन गाये जिससे हमारी सभी बहनें झूम उठी और सभी ने खूब नृत्य करके भोले बाबा राधा कृष्ण जी के झूले के भजनों का आनंद लिया। समय की सीमा को दुखते हुए कार्यक्रम को विश्राम देना पड़ा तत्पश्चात केले व घेवर का प्रशाद वितरित किया गया। 6 अगस्त को 600-700 लोगों का भन्डारा भी किया गया। 17 अगस्त को सामूहिक 5 मिट्टी के शिवलिंगों पर जलाभिषेक व दूध दही, फूल, खीर व मालपुऐ से पूजा होगी। प्रतिदिन मन्दिर में जल चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है प्रभु की कृपा, से मन्दिर के सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।

Home
Neighbourhood
Comments