Subscribe Now
Trending News

श्री राम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव
Panchshila Park

श्री राम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव

प्रतेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः से ही मंदिर में फूलो की सजावट आरम्भ हो गई थी जिससे पूरा मंदिर सज कर महक उठा बहार गेट तक फूलो की सजावट बड़े ही नए ढंग से कराई गयी थी जिसकी छटा देखने पंचशील निवासियों का आवागमन रहा सभी ने इस सजावट की भूरी भूरी प्रशंसा की।

सोने पर सुहागा मन्दिर का बेसमेन्ट हाल जिसका नवीनीकरण कराया गया है। इसके लिये पंचशील निवासियों ने यथासम्भव योगदान दिया। इसी तरह से मिल जुलकर मंदिर बेसमेन्ट हाल बहुत सुन्दर बन गया 8 एयर कन्डीशनर लगे हैं जिनसे हाल बहुत ढ़न्डा रहा। इसी बेसमेन्ट हाल में भजन सन्ध्या का कार्यक्रम रखा गया था जिसके लिये बरसाने की निवासी (संस्कार टी. बी) की कलाकार कु. खुशी गोस्वामी को आमन्त्रिात किया गया था। इस कलाकार ने अपनी सुमधुर स्वर से ऐसा समा बनाया कि सब कृष्ण रस में सराबोर होकर अपनी सुद्ध बुद्ध भूलकर नृत्य करते रहे। ऐसा लग रहा था यहीं वृन्दावन और बरसाना है। सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।

बाद में आरती व प्रशाद की व्यवस्था थी जिसमें भारत स्वीटस की नारियल बर्फी, घनिया प्रशाद, नींबू लेमन, ढडाई और पंचामृत वितरित किया गया।

सभी पंचशील निवासियों ने नवीन बेसमेन्ट की बहुत प्रशंसा की जिसके निर्माण कार्य में मंदिर कमेटी के सक्रेटरी श्री कमल विनायक जी का पूरा योगदान रहा जिन्होंने अपना पूरा समय लगाकर इस कार्य को अपने लक्ष्य जन्माष्टमी पर उद्घाटन किया । पावन दिवस पर इसका उद्घाटन हुआ। प्रभु का आशीवाद सदैव उन पर बना रहे जिसने इतना श्रम लगाकर इसको सुन्दर बनाया।

Home
Neighbourhood
Comments