Subscribe Now
Trending News

श्री मनकामेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार
Sector 77 Noida

श्री मनकामेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार

श्री मनकामेश्वर मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम से 06/09/2023 को मनाया गया। सुबह से ही हजारों भक्तजनों का मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के आशिर्वाद के लिए तांता लगा रहा। श्री मति मोनिका मित्तल के द्वारा मंदिर मैं विराजमान सभी देवी देवताओं को बहुत ही आकषर्क पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया। बच्चों के सांस्कृत कार्यक्रमों की शूरुआत सुबह 8 बजे से होनी थी लेकिन पूरा मंदिर परिसर 7ः45 पर ही खचा-खच भर गया।

श्री महेश चंद सिंघल, संयोजक मंदिर समिति के द्वारा सभी आगुंतुको का स्वागत किया गया। समस्त रंगारंग कार्यक्रम का संचालन श्री मति कृति गौर ने बहुत आकर्षक ढंग से किया। कार्यक्रम की शुरूआत वैदेही के गणेश वंदना और कृष्ण नृत्य से हुई। उसके बाद 4.5 महिने के अर्श के कृष्ण के रूप मैं जन्म लेने की मनमोहक झांकी का श्री मति आराध्य के द्वारा यशोदा के रूप मैं अति सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। सारा पंडाल तालिओ से गुंजायमान हो गया। सभी पार्टिशियंट्स को आरबीएल बैंक की तरफ से गिफ्ट वितरित किए गए। श्री मति प्रकाश भारती सचिव प्रतीक विस्टीरिया महिला समिति ने मंदिर समिति द्वारा श्री मनकामेश्वर मंदिर के कुशल संचालन के लिए भूरी भूरी प्रशंशा की।

सभी भक्तजनों द्वारा कार्यक्रम की, विषेश रूप से व्यवस्था की अत्यंत ही प्रशंशा की गई। सायं 8 बजे से रात्रि 12ः30 तक अनवरत रूप से प्रसाद मार्ट एंड मोर के सौजन्य से बांटा गया।

12/09/2023 दिन मंगलवार को लड्डू गोपाल की छट्टी मनाई गई। षष्ठी देवी की पूजा हुई। ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा करने से बच्चा स्वस्थ रहता है। कढ़ी चावल हलवे का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। श्री मति तृप्ता, रोविल गुप्ता, मंदिर महिला समिति, डेली मंदिर आरती के सदस्यो एवम अन्य भक्तजनों ने भंडारे मै विषेश सहयोग दिया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की सफलता मैं ए ओ ए के समस्त पदाधिकारियों, मेंटिनेंस की पूरी टीम के सहयोग के बिना ये सारे प्रोग्राम इतनी सफलता के साथ संभव नहीं थे।

प्रतीक विस्टीरिया श्री मनकामेश्वर मंदिर न्यास के समस्त सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, तथा बड़ी संख्या मैं निवासियों ने व्यवस्था बनाने मैं भरपूर सहयोग दिया।

Home
Neighbourhood
Comments