Subscribe Now
Trending News

श्री मनकामेश्वर मंदिर, प्रतीक विसटेरिया
Sector 77 Noida

श्री मनकामेश्वर मंदिर, प्रतीक विसटेरिया

श्री मनकामेश्वर मंदिर में जहां खुद लक्ष्मी पति भगवान श्री विष्णु स्वयं विराजमान हैं। उनके चरणों में निर्जला एकादशी का उत्सव 31-05-2023 दिन बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया। सैंकड़ों श्रध्दालुओं द्वारा दूध शर्बत व प्रसाद का वितरण सुबह 9ः55 से शाम 6ः30 तक निर्बाध रूप से चलता रहा। महिलाओं, बच्चों, नौजवानों व बुजुर्गों में सेवा की होड़ दिन भर लगी रही। स्कूल बस, टेंपो, आदि वाहनों को रोक रोक कर तपती धूप मैं सफर कर रहे यात्रियों को दूध की लस्सी, शरबत वितरित की गई। मान्यता है कि इस एकादशी पर व्रत रखने, पूजा करने और दान करने से व्रती जीवन में सुख समृद्धि का भोग करते हुए अंत समय में मोक्ष प्राप्त करता है। मात्रा इसी एकादशी से ही वर्ष भर की समस्त एकादशियों का पुण्य कमाया जा सकता है। इस समारोह में मंदिर की महिला कीर्तन मंडली, ऐ ओ ऐ के सदस्यों, मंदिर धर्मार्थ समिति, एवम दिन प्रतिदिन मंदिर आरती मैं शामिल वरिष्ठ भक्तजनों का विशेष योगदान रहा। मार्ट एंड मोर का जिक्र बहुत ही आवश्यक है जिनके पार्टनर्स ने अपने सारे स्टाफ को पूरे दिन सेवा मैं लगाए रखा।प्रतीक विस्टीरिया धमार्थ समिती के संयोजक श्री महेश चंद सिंघल की और से सभी धर्मावलंबियों एवम सहयोग कर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवम प्रार्थना है श्री विष्णु भगवान अपने भक्तों के दिल में अपना स्थान बनाए रखें और उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें।

द्वारा अर्चना प्रसाद (9718067135)

Home
Neighbourhood
Comments