Subscribe Now
Trending News

श्री मद् देवी भागवत कथा
Panchshila Park

श्री मद् देवी भागवत कथा

हम सभी पंचशील निवासियों को देवी भागवत सुनने का सौभग्य प्राप्त हुआ। जिसको आचार्य श्री शुकेदेव जी कुरूक्षेत्रा वाले जी के मुखारविन्द से मधुर वाणी द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस यज्ञ मेें सभी पंचशील निवासियों ने बड़ी श्रद्धा भावना से तन, मन, धन से सहयोग किया। आप सभी जानते हैं श्रोता के बिना वक्ता कभी सफल नही हो सकता। आचार्य जी ने हमारी बहनों को बहुत अधिक सराहा की बड़ी श्रद्धा भावना से उन्होंने इस कथा की बड़े आनन्द से सुना।

22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन इस कथा का आरम्भ हुआ था प्रतिदिन सभी कथाओं को विस्तारपूर्वक आचार्य जी ने सुनाया जिसे सबने बड़े ही धैर्यपूर्वक श्रवण किया। प्रतिदिन भिन्न 2 प्रकार के प्रसाद वितरित किये गये। 28 अप्रैल को समापन के दिन प्रतिभोज का आयोजन किया गया था जिसे इस्कोन मंदिर से मगाया गया था सभी ने प्रेमपूर्वक भोजन ग्रहण किया गया।

29 अप्रैल को यज्ञ का आयोजन किया गया था जो की भागवत कथा यज्ञ की पूर्णआहूति थी जिसमें सभी ने बड़ी श्रद्धा से भाग लिया। उसके बाद नाश्ते का भी प्रबन्ध किया गया था। आचार्य जी ने सभी विधि विधान से श्री देवी भागवत कथा का समापन कराया और सभी श्रद्धालुओं को आर्शीवाद भी दिया साथ ही राम मंदिर कमेटी के सदस्यों का भी धन्यवाद करती हूँ जिनके सहयोग से इस आयोजन को सफलता मिली।

द्वारा शोभा अग्रवाल (9818767660)

Home
Neighbourhood
Comments