Subscribe Now
Trending News

श्रीमदभागवत कथा संपन्न
Sector 50 F Block

श्रीमदभागवत कथा संपन्न

मेघदूतम सनातन सेवा न्यास द्वारा पामग्रोव अपार्टमेंट में श्रीमदभागवत कथा, हरिद्वार में गंगा स्नान व श्रीसत्यनारायण भगवानजी की कथा का आयोजन पूरे भक्ति-भाव व उल्लास के साथ संपन्न हुआ स सभी को बहुत-बहुत साधुवाद, परमपिता परमेश्वर जी की आप पर कृपा बनी रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। उपरोक्त आयोजनों में आप सभी का सराहनीय योगदान व सहभागिता रही।

पामग्रोव अपार्टमेंट के निवासियों, प्रबंध समिति, कथा आयोजन समिति, श्रीमती रेनू द्वारा बस के प्रबंधन, श्री वी पी अग्रवाल द्वारा आश्रम का प्रबंधन, श्री विवेक अग्रवाल द्वारा फलों का प्रबंधन, श्रीमति व श्री रावत द्वारा पूजा प्रसाद, श्री पी एन राय एवं श्रीमति पुष्पा राय, श्रीमती शिल्पा व श्री के एस चैहान, सभी परिवारिजनों व आप सभी भक्तों की सहभागिता सराहनीय है।

मेघदूतम सनातन सेवान्यास भविष्य में भी अन्य धार्मिक अनुष्ठान व धार्मिक यात्राओं का आयोजन आप सभी के सहयोग से करता रहेगा।

यदि आप भी उक्त न्यास से जुड़ना चाहते हैं तो मोबाइल न. 9968271365, 9810711259 पर संपर्क कर सकते हैं।

Home
Neighbourhood
Comments