Subscribe Now
Trending News

शौचालय निर्माण कार्य समय की आवश्यकता है
Sector 40 & 41 Noida

शौचालय निर्माण कार्य समय की आवश्यकता है

यह दृश्य किसी बाजार का नहीं बल्कि सेक्टर 41 नोएडा के गेट नंबर 22 के पास का है। यहां आमतौर पर लोग रोज अखबार, समोसा, छोले कुल्चे या सिगरेट बेचते हुए देख जा सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि शायद ही यहा आपको कोई गंदगी मिले। सेक्टर 41 और सेक्टर 50 के बाजारो मे इस के विपरीत, आपको दैनिक आधार पर भारी संख्या मे विक्रेता बैठते मिलते है दुर्भाग्य से यहा पर उनके और ग्राहकों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है।

इस स्थान के ठीक सामने प्रत्येक बुधवार शाम को साप्ताहिक बाजार भी लगता है जो सैक्टर 41,49,50, बरौला एवं आगरपुर ग्राम में रहने वाले निवासियों के लिए अत्यंत सुविधाजनक एवं उचित विकल्प है। नोएडा प्राधिकरण और आरडब्ल्यूए के सदस्यों का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विनम्रतापूर्वक अनुरोध है कि इस जगह के पास एक शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराए क्योंकि आमतौर पर ये लोग जी ब्लाॅक पार्क की दीवारों पर पेशाब करते देखे जा सकते हैं यह अशोभनीय है क्योंकि दीवार के उस पार, बच्चे खेलते और झूले हैं। महिलाओ को भी बच्चो के साथ रहना होता है शौचालय निर्माण कार्य समय की आवश्यकता है।

Home
Neighbourhood
Comments