Subscribe Now
Trending News

शारदीय नवरात्रो
Sector 77 Noida

शारदीय नवरात्रो

द्वारा किरण कुमार करंजगांवकर (F-1502, 9811610971)

‘‘एलिट होम्स सोसायटी मे अश्विन/ शारदीय नवरात्रौत्सव’’ (26-09-22 से 05-10-2022)
एलिट होम्स सोसायटी मे मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से सोसायटी के मंदिर प्रांगण मे धार्मिक कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाए जा रहे है। अगस्त महिने मे श्री गणेश चतुर्थी और उसी महिनें मे 15 अगस्त को हमारे भारत देश का आजादी का अमृत महोत्सव सोसायटी मे बडे़ ही उत्साह के साथ मनाया गया था। मंदिर को बनकर अनंत चतुर्दशी को पूरा एक वर्ष हो गया था, उसके उपलक्ष में श्री अनंत चतुर्दशी के दिन सोसायटी ने शुक्रवार दिनांक 09-09-2022 को ‘मंदिर का स्थापना दिवस’ भी मनाया था।
शारदीय नवरात्रौत्सव का शुभारंभ सोसायटी के मंदिर मे सोमवार दिनांक 26-09-2022 को सुबह सात बजे से पूजाविधी के साथ ‘कलश स्थापना’ से शुरू किया गया। सुबह 8 बजे हर रोज आरती होती थी और शाम को 5 बजे से 7 बजे हर दिन कीर्तन किया गया और उसके पश्चात रोज महाआरती की होती थी। कीर्तन मे सोसायटी की महिलाएं बढ़चढ़ कर भाग लिया, भजन भी उनके द्वारा गाए जाते थे। सभी महिलाओं के द्वारा रोज सुबह और शाम को प्रसाद ध्भोग लगाया जाता था। जिनमे मुख्यताः- श्रीमती किरनजी, श्रीमती रोमी, श्रीमती बीना भटेजा जी, प्रभा ग्रोवरजी, अदिती जी, पुष्कर जी, सोनु जी, कंगनाजी, नीरू वालिया जी, बीनस और सखियों की तरफ से, अनुपमा जी, अंजू शर्मा जी, राज गुप्ता जी ज्योती जी, शकुन, रचित और रानी झा जी, रमा बजाज और सोनम खंडेलवाल जी, पूनम जी, और अनुजजी श्री मुरली जी, बेबी, मीनाश्री झा और सरिताजी सरोज आनंदजी और सिनियर महिलाओं की तरफ से प्रसाद दिया गया। बुधवार दिनांक 05-10-2022 को दशहरे के दिन सुबह 9 बजे मंदिर के प्रांगण मे हवन किया गया। हवन पूजा गुरूजी पंडित श्री अमरनाथ शास्त्राीजी ने करवाई। हवन पूजा मे श्री और श्रीमती रानी शर्माजी, श्रीमती और श्री प्रमोद दिक्षित जी, श्री अनुज श्रीवास्तव जी के साथ बहूत से श्रद्धावान सदस्य उपस्थित थे। हवन के पश्चात महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया था। सोसायटी के सभी लोगो ने उसका भरपूर लुफ्त उठाया। सोसायटी के निवासियों के अलावा सोसायटी के बाहर भी पेंडाल लगाकर राहगिरों को भी भोजन दिया गया। सभी लोग प्रसाद ग्रहण करके बहूत खुश/ आनंदित थे।
नवरात्राी के दिनो मे ही रविवार दिनांक 30-09 -2022 को सोसायटी मे बच्चों ने अपने अपने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तथा महिलाओं गरभा डांस करके सभी को मोह लिया। खाने पीने तथा विविध वस्तू के स्टाॅल भी उस दिन लगाए गये थे। समिती के लोगो ने उसका भी लुफ्त उठाया।
इस सारे कार्यक्रम मे सोसायटी की महिलाओं के अलावा हमारे सिनियर सिटीजन ग्रुप के सदस्यों का तथा सोसायटी के ।व्। टीम के सदस्यों का भी बहूत सहयोग रहा। महिलाओं में विशेषतः रानी शर्मा, प्रभा ग्रोवर, रानी झा, अंजू शर्मा, शकुन, प्रभा सिंह, किरन, अर्चना, उषा सिंह जी ने बहुत बढ़चढ़ कर सहयोग दिया। पूरे दस दिन तक एलिट होम्स का परीसर प्रफुल्लित वातावरण मे मग्न था।

Home
Neighbourhood
Comments