Subscribe Now
Trending News

वेस्ट मेटेरियल गार्डन (मटका गार्डन)1st Prize by FSN
Sector 77 Noida

वेस्ट मेटेरियल गार्डन (मटका गार्डन)1st Prize by FSN

रोड साईड गार्डन 2nd Prize by FSN

जैसा कि नाम से ही विदित है कि वेस्ट समान के साथ हमने अपने गार्डन को तैयार किया है। जिसके तीन कारण हैं -reuse, reduce or recycle अर्थात वेस्ट मेटेरियल, जो प्रकृति के लिए बोझ बनता जा रहा है, उसके पुनः उपयोग में थोड़ी सहभागिता बन सकुं एवं आने वाले पिढ़ी के लिए पर्यावरण के प्रति सजगता का एक संदेश हो, वातावरण स्वच्छ और सुंदर हो। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए मैं गार्डन कम्पिटीशन में 2002 से मध्यप्रदेश से पार्टीसिपेट कर रही हुं और अपने गार्डन में हमेशा Prize लाती रही हूँ। हमने नोएडा में भी प्रतीक विसटेरिया सेक्टर-77 को, AOA में रहते हुए और horticulture का जिम्मा सम्भालते हुए लागातार तीन वर्षों तक सोसाईटी को Prize

दिलाकर सोसायटी और विस्टिरिया वासियों का नाम रोशन किया है।

अब हमे मौंका मिला है अपने पर्सनल गार्डन को सजाने का। तो हमने सोचा इस बार कुछ नयी थीम पर गार्डन को तैयार किया जाये। साथ ही सड़क किनारे वाला गार्डन भी हमने तैयार किया है। एक तीसरा गार्डन पर भी काम चल रहा है, जिसे 2024 में पूरा करना है। अभी उसमें सिर्फ अशोक के पेड़, नीम, टीकोमा, आंवला और शीशम लगा है। पुनः उसमें बारिश में पौधे लगाकर तैयार करूंगी। ऐसे मेरी सोच यह रहती है कि जहां भी गंदगी हो, उस जगह को सफाई कर गार्डन के रूप में तब्दील कर दिया जाय, जिसके दो फायदे हैं। गंदगी से होने वाली बिमारीयों से बचते हैं एवं पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर हो जाता है। और जुट जाती हूँ उस जगह को गार्डन के रूप में तब्दील करने में। इसलिए बस शुरू हो गई वेस्ट मेटेरियल इकट्ठा करने में। हमने जो वेस्ट मेटेरियल युज किया है वो इस प्रकार है –

1. पूजा के उपयोग में लाया गया कलश, छठ में उपयोग किया गया टोकरी, तीज में उपयोग किया गया मौनी रोड के किनारे टुटा और फेका हुआ बुद्धा, गर्मी के बाद फेंका गया सुुराही, करवाचैथ में उपयोग किया करवा, पुजा में उपयोग हुआ छोटी कलश, बिरयानी के हांडी, पेंट के 10-15 बड़े डब्बे, घर के बचे हुए सिवर पाइप, बचे हुए लकड़ी और प्लाय, झोपड़ी के लिए, नारियल खोपरा जो खराब हो गया था। जिससे लेडि बग बनाया।

चिड़िया को खाने के लिए बर्ड फीडिंग – छोटे पेंट का डब्बा और लकड़ी, आदि समान को हमने जमा कर, सभी को शेप, डिजाइन और कलर कर मुर्त रूप दिया। जो एक सुंदर वातावरण और थीम गार्डन के रूप में तैयार होकर आपलोगों के समक्ष है। और गार्डन कम्पिटीशन में 2nd Prize प्राप्त करने में सफल हुए।

साथ ही रोड साइड गार्डन अशोक वाटिका में भी 2 दक च्तप्रम प्राप्त हुआ।

Home
Neighbourhood
Comments