Subscribe Now
Trending News

विशटाउन का कवि सम्मेलन
Sector 128 Noida

विशटाउन का कवि सम्मेलन

विशटाउन संस्कृति समिति एवं विशटाउन साहित्यिक मंच द्वारा समाचार पत्रा अमर उजाला के सहयोग से 18 जून को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय, कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया। सुनहरी लाल, मधु मोहिनी, ममता वार्ष्णेय, स्वदेश यादव, विनोद पांडेय, डाॅक्टर ज्योतिष उपाध्याय, शशि पाण्डेय और सपना दत्ता सुहासिनी ने काव्य संध्या में योगदान दिया और 350 श्रोताओं को अंतिम समय तक बाँध कर रखा। लोग उठने को तैयार नहीं थे, लेकिन समय की पाबंदी के कारण कार्यक्रम को रात्रि 10 बजे समाप्त करना पड़ा। विनोद पांडेय ने मंच संचालन बढ़िया किया। ब्रह्मपाल नागर ने भी अनोखे अंदाज में रागिनी को सुनाया। विशटाउन संस्कृति समिति के अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, सचिव मानिकेश तिवारी, इतिहासकार दिनेश कपूर, रश्मि रंजन और कई निवासियों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भूमिका निभाई हैं। मनिकेश तिवारी का योगदान सराहनीय रहा जिनके कारण ये प्रोग्राम सम्भव हो पाया।

विशटाउन समाज के बहुत निवासियों को उनके सामाजिक योगदान के लिये अमर उजाला द्वारा मोमेंटो और किताबें देकर सम्मानित किया गया। विशटाउन साहित्यिक समिति के संयोजक, एल बी गौतम, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये दो महीने से काम कर रहे थे। उनकी मेहनत रंग लायी और देश के बेहतरीन कवियों ने अभूतपूर्व प्रस्तुति दी। ये काव्य संध्या हिन्दी और साहित्य को आगे बढ़ाने का एक प्रयास था। ये मुहिम आगे भी कायम रहेगी। आप इस मंच से जुड़कर देश के प्रतिष्ठित कवियों और कवियित्रों की काव्य रचनाओं का आनंद लेने के साथ अपनी स्वरचित रचना भी साझा कर सकते हैं।

by Dinesh Kapoor (PH-1, 9810020179)

Home
Neighbourhood
Comments