Subscribe Now
Trending News

Sector 93 Noida

वहीदा रहमान पर चर्चा

ऐ.टी.एस. विलेज में कई तरह की गतिविधियां होती ही रहतीं हैं और हम सब निवासी इसका आनंद उठातें हैं। निवासी, मीना शर्मा, का कहना है ‘‘हमारी लाइब्रेरी एक ऐसी जगह बन चुकी है कि इसमें साहित्य से लगाव रखनें वाले लोग जुटतें हैं, चर्चा करतें हैं। अभी इसी सिलसिले में हमारे यहां एक गोष्ठी हुई। जिसमें हमारे ही प्रांगण के प्रतिष्ठित निवासी शांतनु मुखर्जी जी अतिथि थे। शांतनु जी का हिंदी साहित्य के प्रति विशेष प्रेम है और योगदान भी। ये हिंदी साहित्य के प्रचार और प्रसार में कार्यरत हैं।“ इस बार लेखिका मुन्नी कबीर की लिखी पुस्तक ‘‘वहीदा रहमान“ पर चर्चा थी। भारतीय सिनेमा में वहीदा रहमान एक मंजी हुई कलाकार और नृत्यांगना रही हैं। उनके ही जीवन के कुछ अनछुए प्रसंगों का विवरण था। शांतनु जी ने वहीदा रहमान से जुड़े अपनें निजी संस्मरण भी सुनाए। कुल मिलाकर यह एक बहुत ही रोचक गोष्ठी थी। अन्य उपस्थित लोगों ने भी बातें की। विभा चतुर्वेदी इसकी संयोजक हैं। हर माह हम विभिन्न विषयों पर लिखी पुस्तकों पर चर्चा करतें हैं और यह हमेशा ही अपनें ध्येय को परिपूर्ण करती हैं।

Home
Neighbourhood
Comments