जनवरी माह की मीटिंग 31 जनवरी को गार्डन गेलेरिया माॅल के पास सूत्रा पब मे हुई।
कभी बुलाते हैं बैकेंट में
कभी कभार कम्यूनिटी हाॅल में
लेकिन ज्यादातर अरुण विहार क्लब मे
आइए इस बार हम सब मिलते हैं पब मे
कुछ अलग ही अंदाज मे सूत्रा पब में लेडिज फोरम की मीटिंग रखी गई। ड्रेस कोड के लिए चाॅइस दी थी। वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न या साडी स्टाइलिश कोट के साथ।
और आप को बताये, ज्यादातर सखियाँ वेस्टर्न पहन कर आयी थी और बहुत-बहुत स्मार्ट लग रही थी। कहीं ना कहीं सबके भीतर कुछ इच्छा दबी होती हैं जो इन अवसर पर पूरी हो जाती हैं।
सखियों के पहुंचते ही हमारी नगमा ने स्टाइलिश सखियों की फोटो ली और वीडियो बनायी। तरह-तरह के स्नैक्स स्टार्टर माॅकटेल के बाद सबने तंबोलां खेला।
उसके बाद डी जे फ्लोर पर सबको बुलाया। कुछ सखियाँ झिझकते हुए आयी पर बाद मे खूब एंजाॅय किया। नए पुराने गाने सबको थिरकने के लिए समजबूर कर रहे थे। सब कुछ भूलकर एक दूसरे का हाथ थामे झूमती रही।
सबका कहना था आज की मीटिंग उनके लिए यादगार रहेगी। लंच में नाॅर्थ इंडियान, चाइनीज व थाई कुजिन का सबने आनंद लिया। जल्द मिलने का वादा लेकर सबने एक दूसरे से विदा ली।









Popular Stories
How To Revive Your Rainwater Harvesting System
The Water Couple’s Journey: From Cleaning Tanks to Complete Water Solutions!
Locals Felling Trees Near Sec A Pkt C
Winning Has Become a Habit for Divya
Is Green Park Heading Towards A Slum
Haphazard Parking, Narrow Walking Space In M Block Market
Recent Stories from Nearby
- Elections at Silver Oaks April 5, 2025
- Silver Oaks Rangotsav: A Vibrant Celebration of Holi April 5, 2025
- Sarvam Shakti: A Decade of Empowerment and Grace April 5, 2025
- Turning Waste into a Valuable Resource April 5, 2025
- Stray Dogs Menace & Management, A Block Extension April 5, 2025