Subscribe Now
Trending News

लेेडीज फोरम की मीटिंग क्लब के बाद अब पब में
Sector 39 Noida

लेेडीज फोरम की मीटिंग क्लब के बाद अब पब में

जनवरी माह की मीटिंग 31 जनवरी को गार्डन गेलेरिया माॅल के पास सूत्रा पब मे हुई।


कभी बुलाते हैं बैकेंट में
कभी कभार कम्यूनिटी हाॅल में
लेकिन ज्यादातर अरुण विहार क्लब मे
आइए इस बार हम सब मिलते हैं पब मे


कुछ अलग ही अंदाज मे सूत्रा पब में लेडिज फोरम की मीटिंग रखी गई। ड्रेस कोड के लिए चाॅइस दी थी। वेस्टर्न, इंडो वेस्टर्न या साडी स्टाइलिश कोट के साथ।
और आप को बताये, ज्यादातर सखियाँ वेस्टर्न पहन कर आयी थी और बहुत-बहुत स्मार्ट लग रही थी। कहीं ना कहीं सबके भीतर कुछ इच्छा दबी होती हैं जो इन अवसर पर पूरी हो जाती हैं।


सखियों के पहुंचते ही हमारी नगमा ने स्टाइलिश सखियों की फोटो ली और वीडियो बनायी। तरह-तरह के स्नैक्स स्टार्टर माॅकटेल के बाद सबने तंबोलां खेला।
उसके बाद डी जे फ्लोर पर सबको बुलाया। कुछ सखियाँ झिझकते हुए आयी पर बाद मे खूब एंजाॅय किया। नए पुराने गाने सबको थिरकने के लिए समजबूर कर रहे थे। सब कुछ भूलकर एक दूसरे का हाथ थामे झूमती रही।


सबका कहना था आज की मीटिंग उनके लिए यादगार रहेगी। लंच में नाॅर्थ इंडियान, चाइनीज व थाई कुजिन का सबने आनंद लिया। जल्द मिलने का वादा लेकर सबने एक दूसरे से विदा ली।

Home
Neighbourhood
Comments