Subscribe Now
Trending News

लेडीज फोरम मीटिंग-अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा
Sector 39 Noida

लेडीज फोरम मीटिंग-अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा

जैसा कि आप सभी जानत हैं लेडीज फोरम मीटिंग का हम सब का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, प्रत्येक मीटिंग में एक नयापन देखने को मिलता है। इस बार नील रंग का थीम था, सारे मेंबर की शोभा देखते ही बनती थी, स्वादिष्ट समोसे के साथ अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। आज हम देखते हैं कि बच्चों को लेकर समस्या बढ़ रही हैं उनका व्यवहार जिद्दी होना, कहना ना मानना, माता पिता का चिंता का कारन बन गया है। इस पर कुछ मेंबर ने अपने विचार और सुझाव व्यक्त किए जो सराहनीय हैं। सदा बहार तंबोला गेम खेला गया।

लंच में सर्दी का आकर्षण सरसों का साग मक्का की रोटी ने चार चाँद लगा दिए। हमारी मीटिंग की एक विशेष चीज है ‘फोटो’ अलग अलग पोज बना कर फोटो खींचने की जैसे होड़ लग जाती है। अंत में एक दूसरे से गले लग कर विदा लेने का दृश्य मन को लुभा देता है। इसी के साथ सबकी मंगल कामना के साथ विदा लेती हूं।

Home
Neighbourhood
Comments