Subscribe Now
Trending News

लेडीज क्लब( रजिस्टर्ड) ने पंजाबी लोकगीतों से मनायालोहड़ी मकर संक्रांति का त्यौहार
Gulmohar Park

लेडीज क्लब( रजिस्टर्ड) ने पंजाबी लोकगीतों से मनायालोहड़ी मकर संक्रांति का त्यौहार

गुरुवार 9 जनवरी 2025 को गुलमोहर क्लब में लेडीज क्लब द्वारा नव वर्ष लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्यौहार को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। उस दिन 4 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेसिडेंट श्रीमती मधु भंडारी ने सबका स्वागत करते हुए किया। सबसे पहले ‘गणेश वंदना’ की गई। उसके पश्चात सेक्रेटरी श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने भी सबका स्वागत करते हुए वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती प्रतिमा चर्तुवेदी को नववर्ष के उपलक्ष्य में कविता सुनाने के लिए आमंत्रित किया।

श्रीमती हरिंदर कौर ने लोहड़ी की कहानी सुनाई और बताया कि लोहड़ी क्यों मनाई जाती है। मकर संक्रांति के विषय में सेक्रेटरी पुष्पा मिश्रा ने विस्तार से बताया और मैंर्बस से भी पूछा कि वह किस प्रकार से त्यौहार मनाते हैं। सबने बहुत ही उत्साह से बताया। प्रेसिडेंट ने गायक श्री ललित कुमार नागपाल जी का परिचय देकर उनका स्वागत किया और कार्यक्रम को आरम्भ करने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने सबसे पहले ‘लोहड़ी आई’ गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। सब एक साथ मिलकर लोहड़ी का गीत गाने लग गए। कुछ तो नृत्य करने के लिए स्टेज पर उतर आईं। एक उत्सव का माहौल बन गया। साथ में ढोलक की थाप से गीतों में चार चांद लग गए। उसके पश्चात ‘सुंदर मुंदरिए’ बहुत ही मशहूर लोहड़ी का लोकगीत प्रस्तुत किया। यह गीत खासतौर से लोहड़ी के त्योहार पर गाया जाता है। उसके पश्चात ‘सुनीता सिंह’ ने ‘हौली हौली गिद्दे विच नच पतलो नी’ पर एक नृत्य प्रस्तुत किया। तालियों से सबने सराहना की। श्रीमती हरिंदर कौर और श्रीमती नीलम भारती ने एक पंजाबी लोकगीत जिसे बच्चे की पहली लोहड़ी के उपलक्ष्य में गाया जाता है। ‘मसां लया मेरे लाल अज दिन मसां लया’ एक गीत प्रस्तुत किया। जिसमें बहुत से लोगों ने भाग लिया।

तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा। गीतों की गीतमाला से फिर से ललित जी ने समां बांध दिया। श्रीमती सुनीता राजोरा, ने एक बहुत ही सुंदर गीत ‘नैनो की मत सुनियो रे’ प्रस्तुत किया। सभी नाचने लग गए। सेक्रेट्री ने सबका धन्यवाद करते हुए जलपान के लिए आमंत्रित किया। सबको आने वाले प्रोग्राम के विषय में भी बताया। इस प्रकार से झूमते गाते लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गायक श्री ललित जी का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया य उन्होंने कार्यक्रम को बहुत ही गीतों से भरपूर बना दिया।

Home
Neighbourhood
Comments