Subscribe Now
Trending News

लेडीज क्लब में गुरू पूर्णिमा पर गुरू पूजन तथा कौन बनेगा करोड़पति का आयोजन
Gulmohar Park

लेडीज क्लब में गुरू पूर्णिमा पर गुरू पूजन तथा कौन बनेगा करोड़पति का आयोजन

कार्यक्रम का आरम्भ अध्यक्षा श्रीमती अल्का शर्मा ने गुरूर्ब्रह्मा गुरूर्विष्णु गुरूर्देवो महेश्वरो गुरू साक्षात् परब्रह्मः तस्मै श्री गुरूवे नमःका उच्चारण करते हुए कहाकि अभी तीन जुलाई को गुरू पूर्णिमा सम्पन्न हुई है। हम सब के जीवन में गुरू का बहुत महत्व है, इस लिए गुरू पूर्णिमा के दिन गुरू की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

गुलमोहर लेडीज क्लब की संगोष्ठी एक महीने के वार्षिक अवकाश के बाद उन्नीस जुलाई को गुलमोहर स्पोर्ट्स क्लब के में आयोजित की गई। लम्बे अन्तराल के बाद मिलने तथा परस्पर संवाद करने की लालसा से सभी सदस्याऐ इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। नियत दिन नियत समय पर सभी सदस्याऐ रंग बिरंगे आकर्षक परिधानों में सजी एक दूसरे से मुस्कुराते, गले मिलते तथा छुट्टियों के दौरान किये गये मनोरंजन, भ्रमण की चर्चा करती हुईं दिखाई दी। सभी सदस्याओ का स्वागत ठन्डे पेय पदार्थों के द्वारा किया गया।

क्लब को, ‘‘ताश के पत्तों’’ तथा ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ के बैनरो से सजाया गया था। सभी सदस्याओ के मन में जिज्ञासा थीं कि यह किस प्रकार का कार्य क्रार्यक्रम है। क्लब के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते ही क्लब की जोईन्ट सेक्रेटरी श्रीमती ढींगरा ने हर एक सदस्या को ताश का एक पत्ता थमा कर कहा आपके हाथ में जो पत्ता है उसका साइन जहाँ पर लगा है वहां पर बैठे जाइये। इस प्रकार सभी सदस्याऐ चार ग्रुप में बैट गई। हुक्कुम, पान, चीड़ और ईट।

तत्पश्चात् श्रीमती सविता कपूर ने गुरू महिमा की चर्चा करते हुए प्रश्नों के माध्यम से श्रोताओं के ज्ञान की जानकारी ली और कबीर के गुरू महिमा सम्बंधित दोहो का पाठ करते हुए सदस्याओ की सहायता से उनकी व्याख्या की। इसके उपरान्त श्रीमती ढींगरा के द्वारा अमिताभ बच्चन के अन्दाज में कौन बनेगा करोड़पति प्रतियोगिता का संचालन किया नियमानुसार प्रश्न पूछे गए और सही उत्तरों पर अंक दिए गए। इस प्रतियोगिता में ईट ग्रुप (डायमण्ड) को सर्वाधिक अंक मिले। उन्हें प्रधम घोषित कर सभी प्रतिभागीयो को सरेमिक का सुन्दर गमला दिया गया। इसके बाद दूसरे गेम में सदस्याओ को दो दो की जोड़ियो बुला कर उनसे अभिनय करने के लिए कहा गया टेलर ग्राहक( सब्जी वाला ग्राहक, सास बहू, काम वाली मालिकन, सास बहू, पति-पत्नी आदि। इसमें ऊषा कपूर, सतपाल कौर, छाया गुप्ता सुनीता, अनीता रस्तोगी, मधु भन्डारी,अमर दिनेश, प्रतिमा चतुर्वेदी, सीमा मैनी, मीना गुप्ता, मिसेज ढींगरा सुदशर्न सिंघल ने भाग लिया। सभी को नकद पुरस्कार दिये गये। जून तथा जुलाई माह मे जिनका जन्म दिन था उन्हें बधाई शुभकामनायें दी गई। श्रीमती गीता झा ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में सभी को रस व मिठास से भरे माल पुए पेश किये जिन्हें वे विशेष रूप से पुरानी दिल्ली से लाई धी। सभी ने स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय भोज्य पदार्थों का आनंद लिया।

संशोधनः एक पुरानी सदस्या को एक भारी त्रासदी से गुजरना पड़ा। श्रीमती अल्का शर्मा ने सूचित किया कि जून माह में हमारे क्लब की एक पुरानी सदस्या को एक भरी त्रासदी से गुजरना पड़ा, उनके पति श्री माहेश्वरी् जी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। श्रीमती माहेश्वरी हमारे मध्य में उपस्थित है, मैं क्लब की सभी सदस्याओ की और से संवेदना प्रकट करती हूं। ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। सभी सदस्याओ ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Home
Neighbourhood
Comments