Subscribe Now
Trending News

Sector 39 Noida

‘‘लेडिज फोरम मीटिंग’’

लेडिज फोरम की सिंतबर माह की मीटिंग सेक्टर के कम्युनिटी सेंटर में भली भाँति संपन्न हुयी। हमारे फोरम की बडी प्यारी सदस्या श्रीमती पम्मी गुप्ता के पति के आकस्मिक निधन पर सबने दो मिनट का मौन रखकर श्रृध्दांजलि अर्पित की।

सिंतबर माह मे त्यौहारों की भरमार रही। मुख्यतः कृष्ण जन्माष्टमी, कृष्ण छठी, हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, राधा अष्टमी अनंत चतुर्दशी, पर्यूषण पर्व, पितृपक्ष प्रारंभ शिक्षक दिवस, हिंदी दिवस, विश्वकर्मा पूजा आदि। हमने पर्वो पर आधारित एक लकी ड्राॅ किया और 6 विजेता सखियों को पुरस्कार दिये। रेणु वर्मा, सुनीता अग्रवाल मिनी अग्रवाल, रचना गुप्ता, मधुलिका जैन और श्रीमती मलिक विजेता रही। विजेताओं से पर्ची मे निकले त्यौहारो पर अपने विचार रखने के लिये आमंत्रित किया। रेणु और मधुलिका ने हिंदी दिवस पर रोशनी डालते हुये कहा कि हमारी हिंदी भाषा जितनी मीठी भावपूर्ण भाषा दूसरी कोई नही हैं। सुनीता अग्रवाल ने गणेश उत्सव को सार्वजनिक रूप से मनाये जाने के तथ्य पर रोशनी डाली। बाल गंगाधर लोकमान्य तिलक द्वारा प्रचलित गणेश उत्सव देशभर में मनाया जाता है। तृपक्ष के अवसर पर अपने पूर्वजों की स्मृति दान की महिमा बारे मे रचना गुप्ता ने बतायी। एक बात तो हम सबको माननी पडेगी कि हमारी समृध्द संस्कृति पर्व त्यौहार हम सबको एक दूसरे से जोडने के सशक्त माध्यम हैं। आज हमने अंताक्षरी भी एक नये अंदाज मे खेली जिसमे सबने भाग लिया और आनंद उठाया। पुराने गीतों का आज भी हम पर अच्छा प्रभाव। स्नेक्स व लंच का आनंद सबने उठाया।

अगली मीटिंग की सूचना जल्द ही आप सबको दी जायेगी। आप सबसे मिलने की प्रतीक्षा में।

Home
Neighbourhood
Comments