Subscribe Now
Trending News

लेडिज क्लब में पानी बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा
Sector 39 Noida

लेडिज क्लब में पानी बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा

लेडिज फोरम की मई माह की मीटिंग AVI क्लब में संपन्न हुई। अच्छी संख्या में सखियाँ आयीं।

हमारे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चिकन वर्क देश भर में प्रसिद्ध है और विशेष तौर पर गर्मियों में ज्यादा आरामदायक व लोकप्रिय है।

बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए ड्रेस कोड रखा, चिकन कारी में अपनी पसंद की Saaree सूट या ड्रेस।
ज्यादातर सखियाँ ने थीम अनुसार ही सुन्दर परिधान पहने।

नगमा ने बताया उनकी वार्डरोब में चिकन वर्क ना होने से उन्होंने बाजर का रूख किया और खरीदकर पहना।
सखियाँ बहुत खुश दिखाई दे रही थी।

Punctuality में उषा शर्मा व पिंकी गोयल ने नकद इनाम पाया।

मधु चैधरी ने अपनी छोटी बिटिया की शादी की मिठाई सबको खिलाई और सबने ढेर सारी बधाई और शुभ कामनाएँ दी। AVI क्लब में मीटिंग एक लंबे समय बाद हुई। सुन्दर सुसज्जित हाॅल में नगमा ने खूब सारी फोटो खींची और वीडियो भी बनायी। स्वादिष्ट स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक का भरपूर आनंद सबने उठाया।

गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली पानी की कटौती आम बात हो गई है। सवाल यह उठता है कि उस सीमित बिजली पाणि का सही ढंग से इस्तेमाल कैसे किया जाए। बिजली का उपयोग सजगता से करने में समझदारी है और पानी को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हम पानी की बर्बादी नहीं रोकेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ी पानी के लिए तरस जाएगी।

पानी सही तरीके से इस्तेमाल करने पर सभी सखियों ने सहमति जतायी और अनेक उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई।
रंगबिरंगे गुब्बारों से बड़ा ही सरल और रोचक गेम खिलाया। छह रंगों के गुब्बारे सभी के बीच बांट दिए। आखिर में लाल रंग के गुब्बारों के साथ दस सखियाँ विजेता रही। वंदना खण्डेलवाल, रेणुका Katyal, नीरजा जैन, सुगंधा गुप्ता, शीला अग्रवाल, वंदना गुप्ता, अंजना विज, आशा कुकरेजा, अनु अरोड़ा, मुक्ता गोयल।

आशा कुकरेजा जी ने क्लब की सदस्यता ली, उनका हार्दिक स्वागत सबने किया।

Tambola के दो गेम सबने मिलकर खेले। गर्मागर्म खाने और आइस क्रीम ने सबकी रसना को तृप्त किया।
आने वाली मीटिंग में सबसे मिलने का वायदा लिया। आपकी अपनी नीरजा

Home
Neighbourhood
Comments