Subscribe Now
Trending News

राॅयल टाॅवर्स में गरबा – उत्सव धूमधाम से संपन्न
Sector 61 Noida

राॅयल टाॅवर्स में गरबा – उत्सव धूमधाम से संपन्न

राॅयल टाॅवर्स में नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान आयोजित गरबा का उत्सव बड़े धूम- धाम से मनाया गया।
पावन पर्व नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है। इन नौ दिनों में माँ की नौ शक्ति स्वरूपों की नृत्य संगीत के माध्यम से प्रार्थना, उपासना कर माँ को प्रसन्न करने की कोशिश की जाती है और देवी माँ से धन-धान्य और सुख समृद्धि की कामना की जाती है।

अन्य कथा के अनुसार लंका से सीता माँ को वापस लाने के लिए रावण से युद्ध करने से पूर्व मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने रामेश्वरम में बालू का शिवलिंग स्थापित कर के नौ दिनों तक शक्ति की उपासना कर देवी माँ से विजय का आशीष प्राप्त किया था।

नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया नृत्य तीन ताली बजा कर करते हैं जो ब्रह्मांड की तीनों शक्तियों को जागृत करते हैं।

बीस अक्टूबर को आयोजित किए गए गरबा समारोह में सोसाइटी के सभी निवासियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदि शक्ति देवी माँ की आरती से हुआ। पारंपरिक और सुंदर वेशभूषा में सभी महिलाओं ने गरबा और डांडिया के जोशीले नृत्य से सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चे भी अपने बाल सुलभ नृत्य से सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

गरबा में पुरुष वर्ग ने भी बढ़ – चढ़ कर भाग लिया और अपने नृत्य से समारोह की सुंदरता में चार चाँद लगा दिये।
इस नृत्योत्सव के साथ-साथ डिनर का भी आयोजन किया गया था।

सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष वाई. आर. चैरसिया के सहयोग से, समिति के सदस्यों कुसुम प्रजापति, आरती श्रीवास्तव, मंजु माथुर और गरिमा सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन सुचारु रूप से किया। साथ ही सोसाइटी के सभी जनों और कार्यालय के प्रत्येक कर्मचारियों के सहयोग से गरबा समारोह का आयोजन सफल रहा।

Home
Neighbourhood
Comments